दोस्त का अपहरण कर पिता से मांगी पांच लाख की फिरौती, मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने ढूंढ़ा

दोस्त का अपहरण कर पिता से मांगी पांच लाख की फिरौती, मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने ढूंढ़ा

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ने आए एक छात्र का अपहरण हो गया और उसके पिता को कॉल कर आरोपी ने पांच लाख रुपए फिरौती की मांग की। मामला लसूड़िया पुलिस तक पहुंचा तो अधिकारियों को जानकारी देने के बाद युवक की तलाश शुरू की गई। कॉल करने वाले के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह भोपाल की आ रही थी। इस आधार पर पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ा लिया और अपहरण करने वाले को भी धरदबोचा।

आरोपी युवक का दोस्त ही है, जो रुपयों के लेनदेन के चलते उसे लेकर गया था। लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार प्रोफेसर ऋषभ परिहार निवासी सिंगापुर गोल्ड की शिकायत पर उसके फूफा के बेटे आकर्षसिंह पिता राजेंद्रसिंह बघेल निवासी शहडोल के अपहरण का मामला दर्ज किया गया। आकर्ष इंदौर में जीमेट की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को आकर्ष के पिता राजेंद्रसिंह के मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया और बताया कि उनका बेटा अगवा हो गया है। पांच लाख रुपए नहीं दिए तो बेटे को मार दिया जाएगा।

इसके बाद राजेंद्रसिंह ने इंदौर में रहने वाले अपने रिश्तेदार और प्रोफेसर ऋषभ को खबर की। लसूड़िया पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उनके निर्देश पर एक टीम बनाकर युवक की तलाश की गई। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसकी लोकेशन निकाली तो भोपाल में मिली, जिसके बाद टीम रात में ही भोपाल पहुंची, वहां से आकर्ष को सकुशल छुड़ा लिया गया। उसे आयुष नामक लड़के ने अगवा किया था। दरअसल, दोनों के बीच 1 लाख 35 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद था। आरोपी आयुष अब तीन लाख रुपए मांग रहा था। वही आकाश को जबरदस्ती साथ लेकर गया था।

दोनों की मिलीभगत ?

टीआई सोनी ने बताया आयुष और आकर्ष दोस्त हैं। भोपाल से गिरμतार हुआ आयुष, आकर्ष को मंडीदीप ले जाना चाहता था। पुलिस पूछताछ में संकेत मिले हैं कि दोनों के बीच मिलीभगत से पिता से ऐंठने की योजना भी हो सकती है। पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि पीड़ित आकर्ष ने आरोपी आयुष से कहा था कि तुम मेरे पिता से पांच लाख रुपए मांगो, दो लाख मुझे दे देना। टीआई सोनी का कहना है कि आकर्ष से भी पूछताछ चल रही है। जानकारी पुख्ता होने पर उसे भी आरोपी बना सकते हैं।