खड़गे ने लिखा मोदी को पत्र, कहा- देश में कराई जाए जातिगत जनगणना, आरक्षण में 50% की सीमा खत्म हो
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए आग्रह किया है कि देश में हर 10 साल पर होने वाली जनगणना जल्द कराई जाए और व्यापक जाति आधारित जनगणना को इसका अभिन्न हिस्सा बनाने के साथ ही आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा खत्म की जाए। खड़गे ने कहा है, अन्य विपक्षी दल भी इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, संप्रग सरकार ने पहली बार 2011-12 में करीब 25 करोड़ परिवारों को कवर करते हुए सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना कराई थी। मई, 2014 में आपकी सरकार आने के बाद कांग्रेस ने इसे जारी करने की मांग की, लेकिन जातिगत आंकड़े जारी नहीं किए गए। .
जनगणना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी
खड़गे ने कहा कि मुझे आशंका है कि नवीनतम जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण कार्यक्रमों विशेष रूप से ओबीसी के उत्थान के लिए बेहद आवश्यक डाटा बेस अधूरा है। यह जनगणना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।