खरगे ने उगला जहर, मोदी को कहा जहरीला सांप, बाद में जताया खेद
बेंगलुरु। कर्नाटक में विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। हालांकि बयान के बाद आलोचनाओं में घिरे खरगे ने सफाई भी दी। कलबुर्गी में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। वहीं बयान के बाद आलोचनाओं में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो और किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करूंगा। खरगे ने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं। आरएसएस और भाजपा की विचारधारा जहरीली है, लेकिन उन्होंने इसकी तुलना पीएम से की और दावा किया कि मैंने उनके बारे में टिप्पणी की। किसी व्यक्ति के बारे में बोलने या किसी को आहत करने का मेरा इरादा कभी नहीं था।
पीएम ने कहा - कांग्रेस का मतलब है झूठी गारंटी
इससे पहले, पीएम मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कांग्रेस पर चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है झूठी गारंटी, कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को बताना होगा कि कैसे कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के राज में कर्नाटक के लिए कुछ काम नहीं हुआ और भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने के बाद क्या- क्या काम हुए?
यह बयान कांग्रेस की हताशा: भाजपा
वहीं खरगे के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ यह हम जानते हैंद्ध उन्होंने कहा कि हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है और इसे वह जानती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने खरगे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई भी उन्हें अध्यक्ष नहीं मानता। इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान देने के बारे में सोचा।
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और कांग्रेस कर्नाटक प्रेसिडेंट डीके शिवकुमार ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्रांउड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें अमित शाह पर भड़काऊ बयान देने, नफरत फैलाने और विपक्ष की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इसमें दूसरे भाजपा नेताओं और विजयपुरा की रैली आयोजित करवाने वाले लोगों के नाम भी हैं। एफआईआर में सेक्शन 153, 505(2), 171जी और 120 बी का जिक्र है।