आधा दर्जन मगरमच्छों का डेरा बना ग्वारीघाट का खंदारी नाला

चार एडल्ट और दो बच्चों के साथ पूरा कुनबा भोजन की तलाश में

आधा दर्जन मगरमच्छों का डेरा बना ग्वारीघाट का खंदारी नाला

जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट क्षेत्र से गुजरने वाले खंदारी नाला इन दिनों मगरमच्छों का डेरा बना हुआ है। पिछले दो दिनों से यहां पर एक दो नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन मगरमच्छ नाले में चहल- कदमी करते हुए दिखाई दे रहे है। जबलपुर के इतिहास में यह पहली बार देखा गया है कि जब शहर से गुजर रहे नाले में एक साथ 6 मगर विचरण कर रहे हो। बताते हैं कि भोजन की तलाश में मगरमच्छ नाले के किनारे घंटों अपने शिकार पर घात लगाए हुए भी देखे जा रहे हैं। इन मगरमच्छों के कुनबे में चार बड़े और दो बच्चे भी है, जिसकी पुष्टि वन विभाग की गश्ती टीम ने की है। गौरतलब है कि दो दिन पहले रेतनाका स्थित खंदारी नाले के हिस्से में एक बड़े मगरमच्छ को शिकार करते हुए लोगों ने देखा। इस मगर का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

आसानी से मिल रही खाने का मछलियां

इन दिनों खंदारी नाले में पानी बढ़ा हुआ है। साथ ही बड़ी संख्या में मछलियां है ऐसे में मगरमच्छ के लिए सबसे आसान शिकार मछली है। इसके चलते मगरमच्छ अब इस तरफ रुख कर रहे हैं।

खंदारी डेम से आए हैं

वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो ये मगरमच्छ संभवत: खंदारी डेम से आए है यह नाला डेम से जुड़ा हुआ है। पहली बार इतनी संख्या में मगरमच्छ एक साथ किसी एक स्थान पर देखे गए हैं। लगातार गश्ती टीम द्वारा इनके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है साथ ही नाले से सटे कम पानी वाले क्षेत्रों के रहवासियों को सर्तक रहने की हिदायत भी दी है।

मगरमच्छों का पूरा कुनबा इन दिनों खंदारी नाले में शिकार की तलाश में घूम रहा है। सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे यहां पर मगरों की संख्या बढ़ रही है इसका प्रमाण है कि जो मगर दिखे हैं उनमें दो बच्चे भी है जो कि अपनी माँ के साथ शिकार के लिए घूम रहे हैं। गुलाब सिंह,प्रभारी रेस्क्यू टीम वन विभाग जबलपुर