सूफी रंग में डूबा खजराना, मशहूर फनकारों को सुनने उमड़ी भारी भीड़

सूफी रंग में डूबा खजराना, मशहूर फनकारों को सुनने उमड़ी भारी भीड़

इंदौर। खजराना में प्रसिद्ध दरगाह हजरत नाहरशाह वली के 75वें सालाना उर्स के मौके पर मशहूर फनकार दिल्ली के साइम अली नियाजी, राजस्थान के जुबेर नईम अजमेरी, दिल्ली के आमिर अकबर अली की कव्वालियों को सुनने भारी भीड़ उमड़ी। कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए। हजारों की संख्या में श्रोता कव्वालियों का लुत्फ उठाते रहे। कव्वालों, संगत कलाकारों और अतिथियों का स्वागत दरगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रिजवान पटेल ने किया। मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल आज उर्स में तशरीफ लाएंगे। इस मौके पर सदर डॉ. रिजवान पटेल ने कहा कि दरगाह की आमदनी का एक हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे। उनको पाठ्य सामग्री और फीस भरने में मदद करेंगे। कव्वाली की आखिरी महफिल 3 फरवरी शनिवार को होगी।

कव्वाली की महफिल में जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख, सचिव साजिद रॉयल, दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष अजहर शेख, सचिव नौशाद शाह, सहसचिव कुदरत पटेल पहलवान, कोषाध्यक्ष हकीम पटेल, रफीक अहमद, खालिद हुसैन, मोहसिन पटेल, अजहर खान, सलमान खान, जीशान खान सहित अनेक अकीदतमंदों ने शिरकत की। राजस्थान के रेहान अली साबरी, मुंबई के आफताब हाशिम साबरी ब्रदर्स और अजीम नाजा की कव्वाली से खजराना रोशन होगा। रविवार 4 फरवरी को रंगे महफिल और देश की खुशहाली की दुआ के साथ उर्स का समापन होगा।