दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण से होगा खजराना गणेश का आकर्षक शृंगार
इंदौर। दस दिवसीय गणेशोत्सव के अवसर पर खजराना गणेश का दो करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषण से मोहक शृंगार होगा। सवा लाख मोदक का भोग लगेगा। नवनिर्मित प्रवचन हॉल में गणेश पर आधारित नृत्यनाटिका का मंचन होगा। लोग आसानी से दर्शन कर सकें, इसके लिए जिकजैक सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा इससे 20 मिनट के अंदर भक्त को प्रभु के दर्शन होंगे। अनंत चतुर्दशी पर मंदिर दो झांकियां भी निकालेगा। एक में पर्यावरण रक्षा का संदेश तो दूसरे में श्रीगणेश भक्तों को आशीर्वाद देते चलेंगे।
19 सितंबर मंगलवार से गणेशोत्सव की शुरुआत होगी। सौ सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन होगा। खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट के अनुसार सुबह 9.30 पर कलेक्टर इलैया राजा टी व निगमायुक्त हर्षिता सिंह ध्वज पूजन करेंगे। इसके पूर्व श्रीगणेश का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। ट्रेजरी से लाए दो करोड़ के स्वर्णाभूषण से खजराना गणेश का शृंगार होगा। समूचे मंदिर परिसर को क्विंटलों फूलों से सजाया जाएगा। पहले दिन सवा लाख मोदक का भोग लगेगा।
चार थानों की फोर्स रहेगी
सुबह से भक्तों की आवाजाही शुरू होगी। व्यवस्था के लिए चार थानों का फोर्स लगेगा। इसके अलावा सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, दो सौ के करीब वॉलंटियर के साथ सुरक्षा गार्ड व्यवस्था संभालेंगे। यहां जिकजैक सिस्टम लगाया जा रहा है इससे मात्र 20 मिनट में भक्त प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।
तैयार हो रही दो झांकियां
पं. अशोक भट्ट के अनुसार खजराना गणेश मंदिर से 18 साल से झांकी निकाली जा रही है। इस बार दो झांकी बन रही है। पहली झांकी पर्यावरण पर आधारित है इसमें बताया जाएगा किस तरह प्रकृति को सहेजें। वहीं दूसरी झांकी में गणेशजी भक्तों को आशीर्वाद देते चलेंगे। झांकी के साथ भक्त मंडल का अखाड़ा भी चलेगा।
हर दिन लगेगा अलग प्रकार के मोदक का भोग
पं. अशोक ने बताया कि गणेशजी को दिन के हिसाब से हर दिन अलग-अलग प्रकार के मोदक का भोग लगाया जाएगा। इसमें सौंठ, ड्रायफ्रूट, उड़द, मूंग, खजूर मुख्य हैं। नवनिर्मित प्रवचन हॉल में गणेशजी से संबंधित नृत्य नाटिका का मंचन होगा। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।