चीन पर नजर, केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाया

चीन पर नजर, केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाया

नई दिल्ली। सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, आॅल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर अंकुश लगा दिया है। आयात अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है। किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा कि शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग, मूल्यांकन, मरम्मत तथा उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी। कहा जा रहा है कि इस कदम का मकसद चीन जैसे देशों से आयात घटाना है।

वैध लाइसेंस होने पर आयात की अनुमति

अधिसूचना में कहा गया है कि वैध लाइसेंस होने पर इन उत्पादों के आयात की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, ये अंकुश बैगेज नियम के तहत लागू नहीं होंगे। अधिसूचना में कहा गया कि एक लैपटॉप, टैबलेट, आॅल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए खरीदे गए, डाक या कोरियर से मंगाए जाने वाले उत्पाद पर आयात लाइसेंस की अनिवार्यता की छूट रहेगी। ऐसे मामलों में लागू शुल्क का भुगतान कर आयात किया जा सकता है।