केदारपुर कॉलोनी डेवलपमेंट का टेंडर खोला, 2.41 करोड़ का ऑफर
ग्वालियर। पांच महीने पहले केदारपुर पट्टे वाली आदर्श कॉलोनी डेवलपमेंट को लेकर निगम परिषद में भाजपा- कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान के बाद ठेकेदार ने हाथ पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद निगम ने पुन: प्रोसेस पूरी कर टेंडर खोल दिए हैं। जिसमें इंदौर की फर्म ने 4.84 करोड़ वाले काम को 2.42 करोड़ में करने का ऑफर दिया है।
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीतिक उठापटक के केन्द्र में केदारपुर पट्टे वाली कॉलोनी पूरी तरह आ चुकी थी और यही कारण था कि कॉलोनी में 4.83 करोड़ से डेवलपमेंट फाइल स्वीकृति को लेकर 18 व 20 जून 2023 को हुई निगम परिषद की सामान्य बैठक के बाद भाजपा नेताओं द्वारा जबरदस्त राजनीतिक घमासान होने पर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार को घेरने की नाकाम कोशिश की गई थी और दो बार कांग्रेस नेताओं के संगठित होने के चलते विरोध करने वालों को मुंह की खाकर पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा था। हालांकि इसके बाद निगम परिषद की बैठक में भाजपा ने बहुमत के आधार पर कॉलोनी डेवलपमेंट की फाइल को स्वीकृति दी थी।
पुन: टेंडर में सिर्फ तीन फर्मों ने ही दिखाई थी रूचि
केदारपुर कॉलोनी डेवलपमेंट को लेकर 4.83 करोड़ की फाइल सेक्शन करवाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच घमासान के बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले ही सेकंड कॉल के टेंडर लग गए थे और मतगणना के बाद टेंडर खोलने पर टेंडर लेने वाली फर्म रामप्रकाश गुप्ता, भवानी मुद्गल व चौहान कंस्ट्रक्शन ने ही ऑफर दिए थे।
पहले ठेकेदार ने वापस मांग ली थी ईएमडी राशि
ठेकेदारी फर्म मेसर्स ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से 17 जुलाई 2023 को निगमायुक्त हर्ष सिंह को पत्र सौंपकर वित्तीय स्वीकृति न होने से मुझे अनुबंध की कोई सूचना न देने के लिए पत्र सौंपा था। जिसमें विड डॉक्यूमेंट में विड वैलिडिटी 120 दिन होने व समय सीमा 150 दिन से अधिक होने पर निर्माण सामग्री की दरें बढ़ने के चलते काम करना संभव नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया था और ईएमडी राशि वापस मांग ली थी।