कार्तिक 14 दिन में इंदौर से अयोध्या तक 1008 किमी दौड़ेंगे

कार्तिक 14 दिन में इंदौर से अयोध्या तक 1008 किमी दौड़ेंगे

इंदौर। देश-दुनिया में अल्ट्रा रनर के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके कार्तिक अब इंदौर से अयोध्या तक 1008 किलोमीटर की दौड़ पूरी करेंगे। इसके पीछे भगवान राम के प्रति उनकी अटूट आस्था और विश्वास तो है ही, फिटनेस को लेकर लोगों में जागरूकता लाना भी इसका एक उद्देश्य है। कार्तिक शुक्रवार यानी 5 जनवरी 2024 को सुबह 8 बजे से इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेकर अयोध्या के लिए निकलेंगे। 1008 किलोमीटर की इस दौड़ का मकसद समाज को धर्म से जोड़ना है। इस आयोजन के आरंभ में मशहूर उघोगपति, समाज सेवी वर्षा मनोज पाण्डे, (अलायंस वेकेशन) नितिन अग्रवाल पाथ इंडिया ली, विनित शर्मा(ओमेक्स इंडिया) एवं फिटनेस प्रेमी मौजूद रहेंगे।

3 जनवरी को शहर में 31 किमी दौड़ेंगे

कार्तिक के भाई हिमांशु जोशी ने बताया कि 5 जनवरी को अयोध्या जाने से पूर्व 3 जनवरी को कार्तिक इंदौर शहर में धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 31 किलोमीटर की रन करेंगे। इसके दो दिन बाद यात्रा अयोध्या के लिए शुरू होगी।

ऐसा रहेगा रनिंग रूट

इंदौर से अयोध्या पहुंचकर मंदिर की परिक्रमा पूरी कर यात्रा समाप्त करेंगे। वे इंदौर से उज्जैन, सांरगपुर, गुना, झांसी, कानपुर, बरेली, लुहानी की यात्रा कर 14 वे दिन अयोध्या राम मंदिर पहुंचेंगे। यात्रा में एक एंबुलेंस उनके साथ रहेगी। वहीं उनके साथ पिता ओम प्रकाश जोशी, भाई हिमांशु जोशी, मित्र रोशन पाटीदार सहित सात लोगों की टीम रहेगी। कार्तिक प्रतिदिन 72 किमी की दौड़ लगाएंगे। कार्तिक कहते हैं भगवान राम ने 14 वर्ष का वनवास भोगा था तो यह यात्रा भी 14 दिनों की ही रखी गई है।