करणी सेना का कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन
इंदौर। जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। गंभीर घायल होने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। हत्या के विरोध में बुधवार को करणी सेना ने कलेक्टोरेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। कलेक्टर इलैया राजा को ज्ञापन देकर शहर में इस तरह की घटना को रोकने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयसिंह सिसोदिया के आह्वान पर प्रदेशभर में आंदोलन किया जा रहा है। दोपहर एक बजे के दरमियान करणी सेना के सैकड़ों सदस्य कलेक्टोरेट पर पहुंचे थे। उनका नेतृत्व जिलाध्यक्ष ऋषिराजसिंह सिसोदिया कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने जयपुर में हुई हत्या की कड़ी निंदा कर दोषियों को कड़ी सजा देने संबंधी नारे लगाए। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेने एसडीएम घनश्याम धनगर को भेजा था, लेकिन करणी सेना के सदस्य इस बात पर अड़े रहे कि जब तक कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आएंगे, वे यहीं डटे रहेंगे। अंतत: कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि लायन ऑर्डर का कड़ाई से पालन किया जाएगा।