कारगिल विजय दिवस : भारत माता के जयकारे से गूंजा महाराज बाड़ा

कारगिल विजय दिवस : भारत माता के जयकारे से गूंजा महाराज बाड़ा

ग्वालियर। कारगिल विजय दिवस पर बुधवार को शहर में कई जगह आयोजन हुए । महाराज बाड़ा भारत माता के जयकारे से गूंज उठा। कर्नल जेआर मुस्तफा ने कहा कि हमारे सैनिकों का अदम्य साहस देखने लायक था। उधर एनसीसी मुख्यालय पर कैडिटों ने शहीद सैनानियों को पुष्पचक्र ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए । यह बात एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर शहीद स्मृति फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी के प्रहलाद भाई थे। ब्रिगेडियर सिंह ने कहा कि यह आयोजन संदेश देता है कि जब भी सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण की बात आती है तो भारतीय सेना हमेशा सबसे आगे रहती है। अध्यक्षता कर रहे आशीष राठौड़ ने कहा कि 1999 में कारगिल के दुर्गम इलाकों में हमारे बहादुर सैनिकों ने राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति अपना खून बहा दिया।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजीव कुमार कमांडर, ग्रुप मुख्यालय एनसीसी, कर्नल नवदीप कादियान डिप्टी कमांडेंट, कर्नल अरविन्द झा, कर्नल आकाश शर्मा कमांडिंग ऑफिसर 15 मप्र बटालियन, कर्नल सुखविंदर सिंह कमांडिंग ऑफिसर 3 मप्र गर्ल्स बटालियन, कैप्टन शिवशंकर सिंह, इंडियन नेवी 3 मप्र नेवल विंग, सूबेदार मेजर अमर सिंह सूबेदार मेजर ओमप्रकाश सिंह आदि सेना अधिकारी शामिल हैं।