बांधवगढ़ नेशनल पार्क की रौनक बढ़ाने उछलकूद करेंगे कान्हा के बारहसिंगा

बांधवगढ़ नेशनल पार्क की रौनक बढ़ाने उछलकूद करेंगे कान्हा के बारहसिंगा

जबलपुर। प्रदेश के सबसे चर्चित नेशनल पार्क कान्हा की रौनक बढ़ाने वाले बारहसिंगा अब बांधवगढ़ नेशनल पार्क में उछलकूद करेंगे। लंबे समय से चल रही शिफ्टिंग इस कवायद को रविवार की सुबह वन विभाग ने पूरा कर लिया। पहले फेस में वन विभाग ने 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा को शिफ्ट किया है। गौरतलब है कि करीब दो माह पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बल के साथ बोमा कैप्चर सहित शिफ्टिंग की प्रक्रिया को लेकर मॉक ड्रिल भी की गई थी।

बोमा कैप्चर टेक्नीक का इस्तेमाल

कान्हा टाइगर रिजर्व से बारहसिंगों को बांधवगढ़ शिफ्ट किए जाने के लिए ट्रैक्यूलाइज नहीं किया गया बल्कि इन्हें बोमा कैप्चर टेक्नीक के माध्यम से एक बड़े ट्रक में भेजा गया। करीब चार घंटे के सफर के बाद ये सभी बारहसिंगा बांधवगढ़ पहुंच गए। बताया जा रहा है इनके हेल्थ चेकअप के बाद इन्हें रिलीज किया जाएगा।

इन तीन रेंजों से किया कैप्चर

कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 19 बारहसिंगों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शिफ्ट करने की कार्रवाई सफलता पूर्वक पूरी कर ली गई है। इन्हें कान्हा, मुक्की बिसनपुरा व रौंदी से कैप्चर किया गया है। तीन ट्रकों में इन्हें बांधवगढ़ भेजा गया है सभी स्वस्थ है।