कमलेश रैली निकालकर आज भरेंगे नामांकन, प्रभात की भी पश्चिम से चर्चा

कमलेश रैली निकालकर आज भरेंगे नामांकन, प्रभात की भी पश्चिम से चर्चा

जबलपुर। सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है। वैसे तो कई प्रत्याशी जो पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं रैली के साथ पुन: फाइनल नामांकन भरने जाएंगे मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल का जिन्होंने रविवार को भाजपा से अपने तमाम पदों से इस्तीफा देकर निर्दलीय रूप से उत्तर-मध्य से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए रैली के साथ नामांकन भरने की बात कही है।

गौरतलब है कि गत दिवस भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह का जबलपुर में एक ही दिन मेंदो बार प्रवास हुआ था। उनका शाम को हुआ प्रवास ज्यादा असरकारक दिखा जबकि सुबह प्रभात साहू ने नगर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और कमलेश ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। बताया जाता है कि धीरज पटेरिया को श्री शाह ने आगामी लोकसभा में भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने का आश्वासन दिया है,वहीं शरद जैन जिनकी टिकट काटी गई है को सरकार बनने पर केबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का भरोसा दिलाया गया है।

ये भी चर्चा

बताया जाता है कि प्रभात साहू ने पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि वे भाजपा के सदस्य बने रहेंगे,मगर अंदर से बेहद नाराज प्रभात के बारे में यह चर्चा भी है कि वे पश्चिम से नामांकन भर सकते हैं। यह बात पुष्ट सूत्रों से प्राप्त नहीं है फिलहाल आज स्थिति साफ हो जाएगी।

हताश हो चुके कमलेश

जहां तक बात कमलेश अग्रवाल की है तो वे वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्हें महापौर के चुनाव में टिकट दिए जाने की चर्चा थी मगर ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर डॉ जितेन्द्र जामदार को टिकट दिया गया था। इसके पूर्व उन्हें विगत विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिए जाने की चर्चा रही मगर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब वे हताश हो चुके हैं और उन्हें पार्टी में अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा है लिहाजा वे निर्दलीय रूप से उत्तर-मध्य से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के लिए मुसीबत बनने वाले हैं।

कहीं रणनीति का हिस्सा तो नहीं

एक चर्चा यह भी रही कि कहीं ये सब भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह की रणनीति का हिस्सा तो नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि श्री शाह लीक से हटकर काम करने वाले नेता हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं। उनके निर्णयों के बाद जो नजर आता है वह होता नहीं है और जो होता है वह नजर नहीं आता। बहरहाल जो भी हो अब सोमवार की शाम और गुरूवार की शाम तक पूरी तस्वीर क्लीयर हो जाएगी।