‘केटीएम 390 एडवेंचर एक्स’ टूरर बाइक लॉन्च
नई दिल्ली। ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम ने भारत में ‘केटीएम 390 एडवेंचर एक्स’ टूरर बाइक लॉन्च कर दी है, जो केटीएम 390 एडवेंचर का नया वैरिएंट है। कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस 2.80 लाख रुपए रखी है। नई केटीएम 390 एडवेंचर एक्स बाइक मौजूदा एडवेंचर मॉडल से 58 हजार रुपए सस्ती है। हालांकि, कंपनी ने कीमत कम करने के साथ ही कई फीचर्स की क्रॉस कटिंग भी की है।
इंजन : बाइक में 373.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9000 आरपीएम पर 42.9 बीएचपी की पॉवर और 7000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
ब्रेक और फ्यूल कैपेसिटी : ब्रेकिंग के लिए एबीएस कंट्रोल के साथ फ्रंट व्हील में 320 एमएम और रियर में 230 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक 14.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है और एक लीटर फ्यूल पर 27.58 किमी का माइलेज देगी।
फीचर्स : कंपनी ने बाइक में आॅफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच और 12-वोल्ट यूएसबी सॉकेट के साथ कंप्लीट लेड लाइटिंग दी है। वहीं कम हुए फीचर्स की बात करें तो टीएफटी डिस्प्ले की जगह एलसीडी स्क्रीन दी गई है। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स में कटौती की गई है। कंपनी ने जिन फीचर्स को कम किया है, वो केटीएम 390 एडवेंचर बाइक में हैं।