केआरजी: कॉलेज में फोटो खींचने वीडियो बनाने पर होगी कार्रवाई

केआरजी: कॉलेज में फोटो खींचने वीडियो बनाने पर होगी कार्रवाई

ग्वालियर। शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज परिसर में फोटो खींचने और वीडियो बनाने से पहले (खासतौर पर शिक्षक और प्राचार्य से बातचीत करने के दौरान) कॉलेज प्रबंधन से अनुमति लेना होगी, अगर बगैर अनुमति ऐसा करती हैं तो उन पर कार्रवाई होना तय है। यह आदेश कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमआर कौशल ने जारी किया है। कॉलेज प्रबंधन का यह अजीबो-गरीब आदेश छात्राओं के गले नहीं उतर रहा है। छात्राओं की मानें तो वह आपस में मिलती हैं तो एक-दूसरे के फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी बनाती हैं, इसके लिए अनुमति लेने की क्या जरूरत है, ऐसा करके वह कोई क्राइम थोड़ी ही कर रही हैं। अगर कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करेगा तो इसका विरोध किया जाएगा।

अधिकारी अपनी बात से मुकर जाते हैं, इसलिए वीडियो बनाते हैं

डीएसओ मिताली शुक्ला का कहना है कि शिक्षकों से बात करने के दौरान बातचीत का वीडियो बनाने का शौक नहीं है, लेकिन शिक्षक और प्राचार्य अपनी बात से मुकर जाते हैं, इसलिए मजबूरीवश वीडियो बनाना पड़ता है। कॉलेज में अभी जो आंदोलन चला था, उसमें शिक्षकों ने छात्राओं से गलत तरीके से बात की थी, छात्राओं ने इसके वीडियो बनाए थे। इसे लेकर ही कॉलेज प्राचार्य ने तुगलकी फरमान जारी किया है। डीएसओ इसका विरोध करता है।

फॉरेन लैंग्वेज के शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू होेंगे

कॉलेज प्रबंधन छात्राओं के लिए पहली बार जर्मन, स्पेनिश, कोरियन, फ्रेंच आदि फॉरेन लैंग्वेज के शॉर्ट टर्म कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम) के सहयोग से शुरू करने जा रहा है। कॉलेज के अकादमिक सचिव प्रो. संजय स्वर्णकार ने बताया कि आईआईटीटीएम में सुविधाएं हैं, इसलिए छात्राओं के लिए नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। कॉलेज और आईआईटीटीएम के बीच एमओयू है।

छात्राएं शिक्षक से बात करती हैं या प्राचार्य कार्यालय में किसी मामले को लेकर चर्चा करने के लिए आती हैं तो फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाती हैं। इस पर रोक लगाई गई है। -डॉ. एमआर कौशल, प्राचार्य केआरजी कॉलेज