रिंकू के लगातार 5 छक्कों से KKR ने गुजरात को हराया

रिंकू के लगातार 5 छक्कों से KKR ने गुजरात को हराया

अहमदाबाद। इंपैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर की 40 गेंद में 83 रन की पारी के बाद रिंकू सिंह के आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्कों की दम से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका जड़ा। गत चैंपियन गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाए। केकेआर ने सात विकेट पर 207 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। केकेआर को आखिरी ओवर जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। उमेश यादव (नाबाद पांच) ने यश दयाल की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी और इस वामहस्त खिलाड़ी ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी। दयाल ने अपने चार ओवर में बिना किसी सफलता के 69 रन खर्च किए। अय्यर ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा कप्तान नीतीश राणा (45) के साथ 55 गेंद में 100 रन की साझेदारी की। राणा ने 29 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद राशिद ने पारी की 17वें ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल (एक रन), सुनील नारायण और शारदुल ठाकुर को आउट कर मैच पर गुजरात की मजबूत पकड़ बना दी, लेकिन रिंकू की अविश्वस्नीय बल्लेबाजी ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली। गुजरात की यह तीन मैचों में पहली हार है। राशिद ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन जबकि अल्जारी जोसेफ ने 27 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले विजय शंकर की 24 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी से गुजरात ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

मार्कंडेय गेंदबाजी के बाद त्रिपाठी ने दिलाई हैदराबाद को पहली जीत

हैदराबाद। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की शानदार गेंदबाजी और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन की नाबाद 99 रन आकर्षक पारी पर पानी फेरकर पंजाब किंग्स को रविवार को 17 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से पराजित करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। धवन ने शुरू से लेकर आखिर तक एक छोर संभाले रखा और पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले पंजाब को नौ विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदें खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाए। सनराइजर्स की तरफ से मार्कंडेय ने 4, और मार्को यानसन, उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए। सनराइजर्स ने अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य के सामने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन त्रिपाठी (48 गेंदों पर नाबाद 74 रन और कप्तान एडन मार्कराम 37 रन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की अटूट साझेदारी की। इससे सनराइजर्स ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।