केसीआर बोले- अबकी बार किसान सरकार
छत्रपति संभाजीनगर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के किसानों से आह्वान किया कि वे अपने राज्य में कृषक समुदाय की सरकार बनवाएं। केसीआर ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की महाराष्ट्र में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार किसान सरकार। इस मौके पर जैसे ही यह नारा गूंजा-किसानों ने केसीआर का जबर्दस्त समर्थन किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से जिला परिषद चुनावों में बीआरएस को जिताने की अपील की। छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में प्रशासन का तेलंगाना मॉडल हो। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें भारत को बदलने के लिए अलग तरह की सोच की जरूरत है। बीआरएस किसी वर्ग या धर्म के लिए नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए है। केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थायी कार्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से दोगुना पानी उपलब्ध है, लेकिन फिर भी पेयजल का अभाव है। उनका मानना है कि हर गांव में पीने के पानी की व्यवस्था से लेकर किसानों को चौबीसों घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर सभी मोर्चों पर विकास की प्राप्ति होगी।
लागू होनी चाहिए बीमा योजना
केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र में तेलंगाना की तर्ज पर किसानों के लिए बीमा योजना लागू होनी चाहिए। किसानों को विधायक और सांसद बनने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि वह अपने जैसे लोगों की मदद कर सके।