जस्टिस सुजय पॉल का हुआ तेलंगाना हाईकोर्ट स्थानांतरण

जस्टिस सुजय पॉल का हुआ तेलंगाना हाईकोर्ट स्थानांतरण

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जस्टिस सुजय पॉल का स्थानांतरण तेलंगाना हाईकोर्ट में किये जाने की अनुशंसा सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा की गयी है। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने व्यक्तिगत अनुरोध पर उक्त निर्णय लिया है। हाईकोर्ट जस्टिस सुजय पॉल ने सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम से स्थानांतरण का अनुरोध किया था। उन्होंने तर्क दिया था कि उनका बेटा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है।

जिसके कारण उनका स्थानांतरण किया जाये। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनका स्थानांतरण तेलंगाना हाईकोर्ट किये जाने की अनुशंसा की है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 53 है। वर्तमान में 40 हाईकोर्ट जज पदस्थ है, जस्टिस सुजय पॉल के स्थानांतरण के बाद नियुक्त जज की संख्या 39 रह जायेगी।