10 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग का कनिष्ठ यंत्री, सह आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर/ सिवनी। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्राम मुंगवानी विद्युत केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री और उसके निजी कर्मचारी को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार दोपहर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि आवेदक विद्युत ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ठाकुर नागपुर रोड खैरीटेक सिवनी द्वारा ग्राम मुंगवानी विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में कृषक बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार्मर एवं 9 एलटी पोल लगना था। जिसका एस्टीमेट कनिष्ठ यंत्री जगदीश परिहार विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी द्वारा तैयार करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। 29 मार्च को जगदीश और सह आरोपी नरेंद्र प्राइवेट व्यक्ति को 10 हजार की रिश्वत राशि हाथ में दी। तभी टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।