हॉलीवुड की एंजेलिना जॉली से 21 हैं ग्वालियर की जूली

हॉलीवुड की एंजेलिना जॉली से 21 हैं ग्वालियर की जूली

ग्वालियर। हॉलीवुड की स्टार एंजेलिना जॉली को कौन नहीं जानता है, यह अपने फिल्मी कॅरियर के साथ अनाथ बच्चों के किए गए कार्यों की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है। दूसरी ओर, हॉलीवुड की स्टार जॉली से 21 हैं ग्वालियर की समाजसेवी जूली अनेजा। वह वर्षों से पुनीत कार्य करने में लगी हुई हैं। उन्होंने 6 अनाथ बच्चियों को गोद लिया है और उनकी परवरिश अपने बच्चों की तरह कर रही हंै। वह सभी 6 बच्चियों का न केवल रहने से लेकर खाने एवं पढ़ाई तक का खर्च उठाती हैं, बल्कि उन्हें सगी मां की तरह लाड़-प्यार भी करती हैं। जूली अनेजा का कहना है कि बच्चे मिट्टी के घड़े जैसे होते हैं और बिन मां-बाप के बच्चों को अगर सही मागदर्शन न मिले तो वह गलत संगत में पड़ जाते हैं। इसलिए उन्होंने बच्चियों को गोद लेना का फैसला लिया। हॉलीवुड की सुपर स्टॉर एंजेलिना ने सात बच्चों को गोद लिया है और इसकी वजह से उन्हें कई सम्मान भी मिले। वहीं, जूली कहती है कि मुझे किसी सम्मान की जरूरत नहीं हैं। इन बच्चों के चेहरे की खुशी ही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है, मैं इन्हें पढ़ा-लिखाकर एक जिम्मेदार नागरिक बनाउंगी।

कई बच्चियों का करा चुकी हैं विवाह

जूली केवल बच्चियों को गोद लेने का ही पुनीत कार्य नहीं करती हैं, बल्कि वह बच्चियों के बड़ा होने पर उनकी जॉब से लेकर उनके लिए जीवन साथी तक तलाशने का काम भी करती हैं। वह बताती है कि वह अभी तक 12 लड़कियों की शादी करा चुकी है।

100 लोगों को खिलाती हैं घर का बना खाना

जूली हर त्योहार गोद ली हुई बच्चियों के साथ मनाती है। साथ ही अपनों के ठुकराए लोगों के लिए बनाए गए ‘स्वर्ग सेवा सदन’ में रहने वाले 100 लोगों के लिए अपने घर पर खाना बनाकर उन्हें पहुंचाने का पावन कार्य भी पिछले 5 सालों से कर रही हैं।