संसद में नेहरू जैकेट, कमल चिह्न और खाकी की दिखेगी जुगलबंदी

18 सितंबर से संसद में नई ड्रेस में दिखेगा पूरा स्टाफ

संसद में नेहरू जैकेट, कमल चिह्न और खाकी की दिखेगी जुगलबंदी

नई दिल्ली। नए संसद भवन के श्रीगणेश की तैयारी हो चुकी है। 18 सितंबर से बुलाई गई संसद के विशेष सत्र में देश को काफी कुछ नया और बदला-बदला नजर आ सकता है। संसद के सचिवालय स्टाफ से लेकर मार्शल और सिक्योरिटी तक की पोशाक भी बदली-बदली नजर आने वाली है और इसमें पूरी तरह से भारतीयता की छाप दिखने वाली है। संभव है कि विशेष संसद सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन को औपचारिक विदाई दी जाए। जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन में कामकाज की शुरुआत गणेश चतुर्थी से होने की संभावना है, जो कि 19 सितंबर को है। विशेष संसद सत्र में सबसे बड़ा बदलाव इसके कर्मचारियों की नई पोशाकों में दिख सकता है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों के वे स्टाफ जो सदन की कार्यवाही में सहायता करते नजर आते हैं, सब नए ड्रेस कोड के साथ उपस्थित नजर आने वाले हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) द्वारा तैयार की गई नई ड्रेस कोड के हिसाब से संसद सचिवालय के कर्मचारी अब बंद गला सूट की जगह लाल-बैंगनी मिश्रित रंग या गहरे गुलाबी रंग वाले नेहरू जैकेट में नजर आएंगे। वे क्रीम कलर की शर्ट पहनेंगे, जिसपर मैजेंटा रंग में कमल की आकृति छपी होगी। जबकि, पैंट या पतलून खाकी होगी।

महिला कर्मचारी खास साड़ी में नजर आएंगी

संसद के दोनों सदनों की महिला कर्मचारियों के लिए खास तरह की साड़ी डिजाइन की गई है। संसद के 271 कर्मचारियों को पिछले 7 सितंबर को ही नई यूनिफॉर्म सौंपी भी जा चुकी है।

मणिपुरी या कन्नड़ पगड़ियों में नजर आएंगे मार्शल

जानकारी के अनुसार दोनों सदनों में जो मार्शलों की तैनाती की जाती है, उनकी ड्रेस भी बदल दी गई है। संभावना है कि अब वे मणिपुरी या कन्नड़ पगड़ियों में नजर आएंगे। इसके अलावा नए संसद भवन में तैनाती से पहले इसके कर्मचारियों को उनके व्यवहार, काम करने के एथिक्स और नई संसद से रूबरू होने की भी ट्रेनिंग दी गई है।

संसद की सिक्योरिटी को कमांडो ट्रेनिंग

इसके साथ ही दोनों सदनों के सिक्योरिटी स्टाफ की ड्रेस भी बदली जा रही है। अब वे ब्लू सफारी सूट की जगह मिलिट्री स्टाइल वाले कपड़ों में नजर आएंगे। इन सिक्योरिटी स्टाफ को अब कमांडो ट्रेनिंग भी दी गई है।