सैटेलाइट से दूर इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगी जियो की स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेयरमैन आकाश अंबानी ने दी जानकारी
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ इवेंट में शुक्रवार को रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ‘जियो स्पेस फाइबर’ टेक्नोलॉजी पेश की। जियो की यह टेक्नोलॉजी दूरदराज के इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगी। प्रगति मैदान में पहला स्टॉल जियो इंफोकॉम का है। आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को जियो एयर फाइबर, स्पेस फाइबर समेत अन्य टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। किफायती कीमतों पर अवेलेबल होगा : ‘जियो स्पेस फाइबर’ एक सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों को कनेक्ट करेगा, जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल है। यह सर्विस पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर अवेलेबल कराई जाएगी।
अनकनेक्टेड लाखों लोगों को कवर करने की योजना
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो ने भारत में लाखों घरों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइड कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अनकनेक्टेड लाखों लोगों को कवर करेंगे। आॅनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक जियो स्पेस फाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा।
1 जीबी प्रति सेकंड तक की स्पीड देने में सक्षम यह टेक्नोलॉजी सैटेलाइट रिसीवर डिश के जरिए इंटरनेट ट्रांसमिट करने के लिए रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करती है, जो एक मॉडेम से जुड़ा होता है। यह टेक्नोलॉजी 1जीबी प्रति सेकंड तक की इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम है। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है।
भारत के इन चार सबसे दूरस्थ स्थानों को जोड़ा :
भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थानों को पहले ही जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा जा चुका है। यह इलाके गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिशा) और जोरहाट (असम) हैं। इस सर्विस के लिए सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन (एसईएस) कंपनी के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल होगा।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस का शुभांरभ :
इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( आईएमसी) 2023 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में की। तीन दिवसीय इस इवेंट में जियो, भारती एयरटेल और एरिक्सन जैसी कंपनियों ने अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को डिस्प्ले की है। यह आईएमसी का यह सातवां एडिशन है।
एरिक्सन लाई 6 जी टेक्नोलॉजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एरिक्सन एरिना में भी गए। यहां एरिक्सन इंडिया के एमडी नितिन बंसल ने उनकों 6जी टेक्नोलॉजी की जानकारी दी।