झूम के बरसे बदरा राजधानी में 24 घंटे में 3 इंच बारिश, बड़ी झील को आधा फीट पानी की दरकार

झूम के बरसे बदरा राजधानी में 24 घंटे में 3 इंच बारिश, बड़ी झील को आधा फीट पानी की दरकार

भोपाल। राजधानी में शुक्रवार सुबह मूसलधार बारिश हुई। इससे शहर के विभिन्न इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में शहर में 69.4 मिमी यानी 2.7 इंच बारिश दर्ज की गई। इसमें से 43.0 मिमी बारिश सुबह 4:00 से 9:00 बजे के बीच पांच घंटे में दर्ज की गई। देर शाम 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इधर, सीहोर में हुई तेज बारिश के चलते कोलांस नदी के सहयोगी नाले उफान पर आ गए। फंदा-खजूरी के बीच पुलिया उफनने से भोपाल-इंदौर हाईवे पर पानी भर गया। इससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार है, जब 24 घंटे में इतनी बारिश हुई। इसके पहले बीते शुक्रवार को 36 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। सितंबर में अब तक शहर में 190 मिमी यानी 7.4 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, 1 जून से अब तक शहर में 867.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 1047.7 से 186.6 मिमी कम है। तेज बारिश के चलते पुराने शहर के कई निजी स्कूलों खासकर किंडर गार्डन और प्ले स्कूलों ने छुट्टी रखी है।

तेजी से बढ़ रहा बड़ी झील में पानी :

शुक्रवार को कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश होने से कोलांस नदी में पानी बढ़ गया, जिससे बड़ी झील के पानी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नगर निगम के मुताबिक, कोलांस नदी 8 फीट तक ऊपर बह रही है। इससे बड़ी झील में तेजी से पानी बढ़ रहा है। 

आज भी बारिश के आसार:

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के ऊपरी क्षेत्र में साइक्लोमेटिक सिस्टम बना हुआ है, इससे बारिश हो रही है। वहीं, भोपाल से लेकर आष्टा बेल्ट में पूर्वी और पश्चिमी गर्म हवाएं मिलने से इस बेल्ट में कम दवाब का क्षेत्र बनने से तेज बारिश के आसार बने। शनिवार को भी शहर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट की आशंका जताई गई है।