जीतो की अहिंसा, स्वच्छता के लिए रन में शामिल होंगे10 हजार लोग
जबलपुर। भारत समेत विश्व के अनेक देशों में सक्रिय जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाईजेशन (जीतो) के तत्वावधान में इस साल महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दो अप्रैल को जियो और जीने दो के नारे के साथ अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा हैं। नगर निगम, जबलपुर इसे अहिंसा स्वच्छता रन संबोधित कर सहयोग के लिए आगे आया है। इसमें 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इसमें नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल होंगे। जो शहरवासियों को अहिंसा और स्वच्छता का संदेश देंगे। इसकी जानकारी जीतो के जोन चेयरमैन चौधरी सुबोध जैन ने पत्रकारवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर के अलावा 67 व विदेशों में 28 स्थानों पर एक समय पर होगा। जीतो, यूथ विंग के अंकित जैन व सीए मयंक सिंघई ने बताया कि इस रन में सभी जाति धर्म आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। सभी आयुवर्ग के लोगों को इस दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर नवीन ऊर्जा का संचार किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि यह कार्यक्रम शहरवासियों को अहिंसा और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भी किया जा रहा हैं।
सर्वधर्म, संप्रदाय, जाति व वर्ग के लोग होंगे हमकदम
अहिंसा रन की विशेषता यह होगी कि इसमें जैन समाज के विभिन्न संगठनों, मंदिर न्यासों व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव के अन्य सभी धर्म, संप्रदाय, जाति व वर्ग के लोग शामिल होंगे। जीतो, जबलपुर चेप्टर के चेयरमैन राजेश जैन रेमंड, चीफ सेक्रेट्ररी राहुल बड़कुल, ट्रेजरार सीए मनीष कौशल ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।