जनआशीर्वाद यात्रा : स्वागत के बहाने नेता पुत्रों के साथ अन्य ने दिखाई ताकत
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पार्टी नेताओं के सक्रिय परिजनों को टिकट देने का पक्ष लेते ही भाजपा नेता पुत्रों का रास्ता साफ हो गया है। यही कारण है कि मंगलवार को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर (रामू) व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा सहित अन्य ने भीड़ जुटाकर अपनी-अपनी दावेदारी दिखाई। वहीं यात्रा के शुरू से लेकर आखिरी तक हर क्षेत्र में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों की भीड़ ने दमदारी दिखाई।
ग्वालियर में जनआशीर्वाद यात्रा शीतला सहाय चौराहे पर पहुंचने के बाद रथ पर सवार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने फूल फेंककर स्वागत स्वीकार किया। वहीं रामू तोमर ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी, क्योंकि हमें लाड़ली बहनों, युवा, बुजुर्ग सभी का पूरा समर्थन मिल रहा है, तो पाटनकर चौराहे पर तुष्मुल झा के आग्रह पर रथ छोड़कर नीचे जाकर स्वागत करवाया। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2023 में प्रदेश के विधानसभा व 2024 में देश के लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने प्रदेश व देश में विकास किया है और वही हमारा मुद्दा है।
सभापति दिखे बुर्के वाली महिलाओं के साथ
सभापति मनोज तोमर तोमर ने अपने स्वागत वाले मंच पर सैकड़ों बुर्के वाली मुस्लिम महिलाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया, तो नेता प्रतिपक्ष हरिपाल सहित कई पार्षदों ने ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व दक्षिण में मंच लगाकर स्वागत किया।
घंटों जाम में फंसी जनता
शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी जन आशीर्वाद यात्रा से कई घंटों सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। इस यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही रूट निर्धारित कर मार्ग डायवर्ट कर दिए थे। ऐसे डायवर्ट रूट पर आने जाने वालों की घंटों लंबी कतारें लगी रहीं।
जय सिंह रहे अलग मौजूद, अनूप-नारायण दिखे साथ
ऊंट पुल पर टिकट की दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा व नारायण सिंह कुशवाह एक साथ एक मंच पर स्वागत करते दिखे, तो चंदवदनी नाके पर मुन्नालाल गोयल व उसके बाद साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह मौजूद रहे। जबकि महाराज बाड़े पर देवरानी-जेठानी समीक्षा गुप्ता-खुशबू गुप्ता ने अलग-अलग मंच बनाकर स्वागत किया।
होर्डिंग लगाने आए युवक की करंट से मौत
जन आशीर्वाद यात्रा के होर्डिंग लगाने सागर से आए मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा जन आशीर्वाद यात्रा के बाद होर्डिंग निकालते समय कंपू थाना क्षेत्र में हुआ, आनन- फानन में युवक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सागर जिले के पीपरा गांव से मजदूरों की एक टोली मनोज यादव नामक ठेकेदार के साथ होर्डिंग लगाने ग्वालियर आई थी। यह लोग बीती 9 सितम्बर से कंपू थाना क्षेत्र के कटोराताल के सामने बने पार्क में यात्रा के निकलने के बाद सभी मजदूर होर्डिंग को निकाल रहे थे, तभी इनका एक साथी गजेन्द्र उर्फ जीतू रजक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।