डबरा से ग्वालियर आएगी जन आशीर्वाद यात्रा विक्की फैक्ट्री तिराहे से शुरू होगा स्वागत
ग्वालियर। ग्वालियर आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे विक्की फैक्ट्री से झांसी रोड थाना क्षेत्र से शहर में प्रवेश करेगी। तत्पश्चात ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए हजीरा पहुंचेगी, जहां रात 8 बजे विशाल जनसभा होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। यह बात प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। सोमवार को जारी चर्चा के दौरान भाजपा नेताओं ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा डबरा से रवाना होकर 12 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे झांसी रोड होते हुए शहर में प्रवेश करेगी।
इस दौरान लगभग 200 स्थानों पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। साथ ही यात्रा का मार्ग ग्वालियर पूर्व विधानसभा में नाका चन्द्रवदनी से शीतला सहाय तिराहा, माधव डिस्पेंसरी, दाल बाजार, इंदरगंज चौराहा तक रहेगा। इसके बाद यात्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में ऊंट पुल से प्रवेश कर दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, फालका बाजार, शिंदे की छावनी पहुंचेगी और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में नौगजा रोड से होकर फूलबाग, खेड़ापति मार्ग, किला गेट होते हुए हजीरा पहुंचकर आमसभा में तब्दील होगी। यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व सांसद प्रभात झा सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। चर्चा में बीजी लोया, बृजेंद्र सिंह जादौन लालजी, विवेक जोशी, धर्मेंद्र राणा, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया मौजूद रहे।
दावेदार होर्डिंग्स के माध्यम से दिखा रहे ताकत
प्रदेश में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए ग्वालियर अंचल में 5 सितंबर को श्योपुर से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा 12 सितंबर को ग्वालियर में प्रवेश करने जा रही है और विधानसभा चुनावों के पहले टिकट की दौड़ में शामिल भाजपा नेताओं द्वारा होर्डिंग्स व कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाकर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है। यही कारण है कि ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण विधानसभाओं में अपने को मजबूत दिखाने के लिए नेताओं व उनके समर्थकों द्वारा यात्रा के मुख्य सभा स्थल, मार्गों, चौराहों व बाजारों में जमकर होर्डिंग, बैनर आदि लगाकर स्वागत की तैयारी की जा चुकी है।
यात्रा के चलते ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके चलते नाका चन्द्रवदनी चौराहे पर यात्रा आने के दौरान विवेकानंद तिराहे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं इंदरगंज चौराहे पर आम सभा के दौरान ऊंट पुल से छप्परवाला पुल की तरफ, अचलेश्वर की ओर से जयस्तंभ चौराहे से परिवार हॉस्पिटल वाली रोड व दाल बाजार वाला मार्ग बंद रहेगा, तो नदी गेट तिराहे से डायवर्ट रहेगा। जबकि महाराज बाड़ा पर आम सभा के दौरान व्यवसायिक वाहन विक्रम टेम्पो, आटो नहीं जा सकेंगे और शिंदे की छावनी पर सभा के दौरान यातायात न जाकर नदी गेट की ओर जा सकेगा। वहीं बहोड़ापुर से आने वाला यातायात पुरानी पुलिस चौकी नौगजा रोड होते हुए डीडी मॉल के पीछे से होकर फूलबाग जाएगा। इसके बाद सेवा नगर पर किला गेट से आने वाला वाहन नहीं आ सकेगा और फूलबाग से आने वाले वालों को अपोलो हॉस्पिटल से डायवर्ट किया है। वहीं आखिरी में हजीरा आमसभा के दौरान पाताली हनुमान तिराहे से व सिमको से हजीरा से आने वाला यातायात खाटू श्याम मंदिर के अलावा किला गेट से आने वाले वाहन तानसेन मकबरे के सामने से डायवर्ट होंगे। जबकि चार शहर का नाका से आने वाला ट्रैफिक वहीं से डायवर्ट रहेगा।