अचानक रोड ब्लॉक करने से रानीताल चौक पर लग रहा जाम

अचानक रोड ब्लॉक करने से रानीताल चौक पर लग रहा जाम

जबलपुर। फ्लाई ओवर के नीचे बनी चौड़ी-चौड़ी सड़कों को भरपूर सराहना मिल रही है। वहीं अचानक रोड ब्लॉक करने से रानीताल मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है। यही नहीं आगा चौक पर भी आए दिन घंटों जाम लग रहा है। खास बात ये है कि रानीताल चौक से दमोहनाका और गोहलपुर मार्ग पर यदि निकलना हो तो 1 घंटे अतिरिक्त समय लेकर चलना पड़ रहा है।उल्लेखनीय है कि गोहलपुर के पहले तक फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो गया है। यहां सबसे पहले गोहलपुर नाले को चौड़ा किया जाना था लेकिन यहां बिछी आधा दर्जन पाइप लाइनें नाले के चौड़ीकरण में रुकावट बन रही हैं। इसके बाद गोहलपुर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल में लोग फंसकर रह जाते हैं।

होने लगे ठेले टपरे काबिज

फ्लाई ओवर के दोनों ओर नीचे कम से कम 10 से 15 फीट तक अतिक्रमण हटाए गए हैं। एक तरफ ब्रिज का निर्माण कम्पलीट हो रहा है तो दूसरी तरफ ठेले-टपरे फिर काबिज होते जा रहे हैं। इस स्थिति में पैदल चलने वाला फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमण की भेंट चढ़ रहा है।

बीच-बीच में रुका काम

फ्लाई ओवर के नीचे सड़कें मॉडल रोड की तर्ज पर बनी हैं। बमुश्किल 400 मीटर के बाद फिर सड़क अधूरी छोड़ दी गई, इस वजह से लोगों को एक ही ओर का पर्याप्त रास्ता नहीं मिल रहा। इस वजह से भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।

यातायात सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी चलती रही। यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमणकारी के विरुद्ध चालानी और सामग्री जब्ती की कारवाई की जाएगी। जगत बहादुर सिंह अन्नू,महापौर