जल जीवन मिशन : इंदौर के 95% लक्षित घरों तक जल पहुंचने से राहत

जल जीवन मिशन : इंदौर के 95% लक्षित घरों तक जल पहुंचने से राहत

इंदौर। इंदौर जिले में अगले माह के अंत तक शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किए जाने का दावा किया गया है। बताया गया है कि जिले में 95 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचने लग गया है। जिले के कुल 1 लाख 28 हजार 311 घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें से अब तक 1 लाख 21 हजार 671 घरों में नल कनेक्शन लग चुके हैं। शेष घरों में अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक कनेक्शन लगाने का कार्य हो जाएगा। दरअसल, उक्त जानकारी शुक्रवार को इंदौर जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में साझा की गई है।

बैठक में ये हुए शामिल

स्थानीय सांसद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) के जिम्मेदारों के अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारतसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जल जीवन मिशन की मुख्य रूप से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

बैठक के मुख्य बिंदु, जो आपके लिए जानने जरूरी हैं

  • ग्रीष्मकाल में पेयजल की आकस्मिक समस्या से निबटने की कार्ययोजना तैयार हो।
  • पेयजल संबंधी समस्या के जनपद पंचायतवार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
  • 101 तालाबों का निर्माण प्रारंभ किया गया है, 70 तालाबों का निर्माण पूर्ण हो गया है।
  • शेष तालाबों के निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

दिए हैं निर्देश...

जल मिशन के तहत सभी कार्यों को अप्रैल माह अंत तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसकी प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए ऑटोमेशन सिस्टम से निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए है।

- डॉ. इलैयाराजा टी,कलेक्टर, इंदौर