जगुआर, मिराज ने बड़ी झील के ऊपर भरी उड़ान, गजराज की गड़गड़ाहट से गूंजा शहर

जगुआर, मिराज ने बड़ी झील के ऊपर भरी उड़ान, गजराज की गड़गड़ाहट से गूंजा शहर

संतनगर। एयर फोर्स का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा। मल्टी-एयरक्रॉफ्ट फ्लाई पास्ट के दौरान 50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर आसमान में करतब दिखाएंगे। रविवार को जगुआर, मिराज, सूर्यकिरण, तेजस, सी-130 और चिनूक हेलिकॉप्टर राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे। इन्होंने दिनभर अभ्यास किया। इधर, बोट क्लब पर भी इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, नागपुर के पीआरओ और विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि 30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर और बाकी 3 ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं। अन्य विमान दो दिन में पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरपोर्ट पर फ्लाई पास्ट को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को एयरपोर्ट पर वायु सेना की टीम और अग्नि सुरक्षा कर्मचारियों ने भी अभ्यास किया। इधर, एयरफोर्स बैंड द्वारा सोमवार को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।

सूर्य किरण और सारंग की टीम ने किया अभ्यास

विंग कमांडर सिंह ने बताया कि रविवार को सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और सारंग हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम ने अभ्यास किया। इसके अलावा आगरा से सुखोई-30 के 3 विमान और गजराज भी पहुंचे और आसमान में चक्कर लगाकर लौट गए। जगुआर, मिराज, तेजस, परिवहन विमान सी130, आईएल-78 और एएन-32 ने भी अभ्यास किया। आकाश में विमानों की गड्गड़ाहट लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रही। कई लोग छतों से इन विमानों को देखते रहे।

लड़ाकू विमान करेंगे प्रदर्शन, 28 को फुलड्रेस रिहर्सल

जानकारी के अनुसार, फ्लाई पास्ट में एसयू सुखोई-30, मिराज- 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक, हेलिकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक एएलएच और परिवहन विमान सी-130, आईएल-78 और एएन-32 शामिल होंगे। यह तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे। 30 सितंबर को मल्टी एयरक्रॉफ्ट फ्लाई पास्ट से पहले वायुसेना 28 सितंबर को फुलड्रेस रिहर्सल करेगी। फ्लाई पास्ट बड़ी झील के ऊपर रविवार को उड़ान भरता सारंग हेलिकॉप्टर। का अभ्यास 26 और 27 सितंबर को होगा।