सवा 2 घंटे रहा जबलपुर प्रवास, 45 मिनट का रोड शो
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में 134 मिनट बिताए। वे शाम 5.52 बजे विशेष विमान से डुमना विमानतल पर आए और रात 8 बजकर 6 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए प्रस्थित हुए। इस बीच उन्होंने 45 मिनट में रोड शो में हिस्सा लिया। पीएम के रोड शो में जबलपुर सहित आसपास के जिलों कटनी,मंडला, दमोह से भी काफी संख्या में लोग नजर आए। शहीद भगत सिंह चौक कटंगा से आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक तक 1.2 किमी लंबा रोड शो 6.20 बजे प्रारंभ हुआ और उन्होंने पूरे रास्ते जनता का अभिवादन किया। ऐतिहासिक रोड शो में संस्कारधानी की जनता ने प्रधानमंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। रोड शो में मोदी मोदी, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गुंजायमान हो रहे थे।
संतों ने दिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री के रोड शो के समापन स्थल आदि शंकराचार्य चौक के लगे मंच पर विराजित संत स्वामी नरसिंहदास महाराज, स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज, स्वामी गिरिशाननद महाराज, दीदी ज्ञानेश्वरी, स्वामी मुकुंददास महाराज, स्वामी बालक दास, स्वामी विश्वनाथ पुरी,स्वामी चैतन्यानन्द,स्वामी पगलानंद, डॉ राधे चैतन्य,स्वामी कालीनंद, स्वामी अशोकानंद,स्वामी गोविंद दास, साध्वी दीदी शिरोमणि के साथ अन्य संतो ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। संतो ने भगवान अयोध्या में विराजे श्रीराम का छायाचित्र भी श्री मोदी को भेंट किया।
आगमन पर की अगवानी
प्रधानमंत्री श्री मोदी के शहीद भगत सिंह चौक कटंगा आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, लोकसभा प्रभारी सदानंद गोडबोले, भाजपा नेता संदीप जैन, महामंत्री पंकज दुबे रत्नेश सोनकर रजनीश यादव निर्मल चौपड़ा ने आगवानी कर स्वागत किया।
डुमना विमानतल पर किया स्वागत
डुमना विमानतल पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नेता विनोद गोंटिया, डॉ एम सी डाबर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
रोड शो समापन पर दी विदाई
रोड शो के समापन स्थल आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक में प्रधानमंत्री श्री मोदी को विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, अंचल सोनकर ने भेंट कर विदाई दी।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक छटा दिखी रोड शो में
प्रधानमंत्री श्री मोदी के रोड शो में लगभग 70 से अधिक सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों ने उनका स्वागत किया। साथ ही विप्र जनों द्वारा स्वास्ति वाचन, पारंपरिक नृत्य से भी स्वागत किया। रोड शो में महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स, गोरखपुर व्यापारी संघ, बंगाली समाज, पंजाबी समाज, गुजराती समाज, सकल जैन समाज, तमिल समाज, सिंधी समाज, मलयाली समाज, क्षत्रिय समाज, सुदर्शन समाज, वाल्मिकी समाज, कुर्मी समाज, कोरी समाज, प्रजापति समाज, साहू समाज, सनातन धर्म मंदिर, पिसनहरी व्यापारी संघ, इंडियन डेंटल एसोसियेशन, मां वैष्णो देवी यात्रा समिति के साथ अन्य संगठनों ने मंच से स्वागत किया।