अहिंसा के साथ स्वच्छता का संदेश देने दौड़ा जबलपुर
जबलपुर। अहिंसा,शांति-सद्भाव का संदेश देने के लिए रविवार की सुबह 6 बजे से अहिंसा रन की शुरूआत कमानिया गेट से की गई। इस आयोजन को जीतो परिवार व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें करीब 25 हजार की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सद्भावना के लिए आयोजित इस दौड़ में युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। कमानिया से लेकर मालवीय चौक,तीनपत्ती व अन्य चौराहों तिराहों पर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन के लिए रंगोली सजाई गईं। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा शहर स्वच्छता और अहिंसा की अलख जगाने एकत्र हो गया हो।
गौरतलब है कि यह आयोजन भारत के 65 शहरों और 28 देशों में एक साथ आयोजित किया गया था। यह अहिंसा रन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे दर्ज की जाएगी,जिसमें जबलपुर की सहभागिता मुख्य रही है। आयोजन में जीतो परिवार के साथ नगर निगम व अन्य संस्थाओं की सहभागिता रही। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में इस अहिंसा रन में सांसद राकेश सिंह,विधायक अशोक रोहाणी,विनय सक्सेना,नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज,नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल,पूर्व मंत्री शरद जैन,एसपी टीके विद्यार्थी,निगमायुक्त स्वप्निल वानखेड़े ने फ्लैग दिखाकर रैली को रवाना किया।
दिव्यांग जनों में गजब का उत्साह
अहिंसा रन रैली में शहर के दिव्यांग जनों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। एक युवक जहां बैशाखी का सहारा लेकर दौड़ में शामिल हुआ तो कई अपनी ट्राइसिकिल केसहारे इस दौड़ में शामिल रहे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इनका उत्साहवर्धन भी किया।
विजेता हुए पुरस्कृत
यह दौड़ 3,5 और10 किमी की दूरी में हुई। जिसमें करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। 2 से 3 घंटे के इस आयोजन के समापन के उपरांत विजेताओं को चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। बताया जा रहा है कि यह दौड़ गिनीज बुक में दर्ज की जा सकती है।
सबके लिए रही एनर्जी ड्रिंक
अहिंसा रन में शामिल होने आए हर प्रतिभागी के लिए महापौर की ओर से एजर्नी ड्रिंक की व्यवस्था की गई। पूरे रास्ते में स्वच्छता के संदेश के गीत गुंजायमान होते रहे। आयोजन में अहम योगदान जीतो परिवार के चेयरमैन सुबोध जैन, राजेश जैन, राहुल बड़कुल,प्रदमन सिंघई, रितिक बाघमार,हर्ष सिंघई, पिंकी जैन, संजय घोड़ावत,संदेश जैन आदि का रहा।