जबलपुर मप्र का ग्रोथ इंजन, किसान अन्नदाता से आगे बढ़कर बनें ऊर्जा दाता: केन्द्रीय मंत्री गडकरी
जबलपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसानों को अन्नदाता नहीं बल्कि ऊर्जा दाता बनाना होगा। इसके लिये बायोमास को एनर्जी क्रॉप में बदलकर बायो सीएनजी बनाया जाये। यह उद्बोधन उन्होंने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीम राजमार्ग परियोजना के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन के बहुमुखी अनुप्रयोगों को रेखांकित किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पराली और बायोमास संसाधनों की प्रचुरता लाभ उठाकर प्रदेश को ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादित करने का आग्रह किया। श्री गडकरी ने कहा कि पराली से बिटूमिन बनाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन, सीएनजी, एलपीजी तैयार करने की अपार संभावना है। मध्यरप्रदेश में कोयला खनिज के अपार भंडार है, जिनका उपयोग कोयले से मिथेनॉल बनाने में किया जा सकता है। जिसे वाहनों में फ्यूल के रूप में उपयोग कर ऊर्जा की खपत को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऊर्जा उत्पाद बनाकर भी देश में पेट्रोल, डीजल का आयात कम कर निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने जबलपुर के भेड़ाघाट को भी जल पर्यटन के रूप में विकसित करने का आग्रह भी किया। इससे रोजगार के अवसर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वाहन निर्माता कम्पनी जैसे अशोक लीलेंड व जेसीबी से चर्चा कर ग्रीन हाइड्रोजन आधारित वाहन निर्मित करने का आव्हान किया था।
विकास कार्यों की अविरल श्रृंखला चलाई गडकरी ने: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने विकास कार्यों की अविरल कामों की श्रृंखला चलाई है। विकास कार्यों की अब धारा बह रही है। सरकार अपनी कार्य योजना के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों के विकास पर कार्य कर रही है। इन क्षेत्रों में महाकौशल वह क्षेत्र है जहां विकास की अधिक संभावना है इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक हमने वीरांगना रानी दुर्गावती की नगरी जबलपुर में की थी। उन्हों ने कहा कि आज केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के माध्यूम से लोकार्पित होने वाली सड़कें प्रदेश के विकास के साथसाथ औद्योगिक गति प्रदान करेगी। विभिन्नन राजमार्गों एवं बाईपास के बनने और विविध प्रकार के निर्माण कार्य करने से निश्चित रूप से इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदलेगी। उन्हों ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी सड़क मार्ग के साथ जलमार्ग में क्रूज के माध्य म से आवागमन पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने जलमार्ग यातायात में भी बड़ी संभावना खोजी है। उन्होंकने कहा कि प्रदेश में नर्मदा वैली क्षेत्र में जल मार्ग यातायात विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। इस मार्ग के माध्यजम से मध्यसप्रदेश सीधे गुजरात से जुड़ जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आजादी के बाद से 2013-14 तक 1 लाख 1 हजार किलोमीटर के आसपास सड़कें थी। वह 10 साल में बढ़कर 2 लाख 61 हजार किलोमीटर की सड़के बनी है। यानी 10 साल से भी कम समय में 1 लाख 61 हजार किलो मीटर की सड़के बनना यह सचमुच में लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला है। पहले प्रतिदिन केवल 11.6 किलोमीटर सड़क बनती थी अब 29.6 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन बन रही है।
चर्चा का विषय रहा मरकाम को सीएम का ऑफर
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम से कहा कि आप कहां गलत पटरी में बैठे हुए हैए आप हमारे साथ आओ। हमारे कार्यक्रम में आपका भी स्वागत है। हालांकि सीएम के इस ऑफर का मरकाम ने भी जवाब देते हुए कहा कि दिमाग न लगाएं , विकास करें। कार्यक्रम में कई विधायक सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। वहीं महापौर जगत बहादुर अन्नू व डिंडौरी विधायक श्री मरकाम भी शामिल हुए। इस मौके पर सीएम संबोधित करने के लिए पहुंचे तो उन्होने एक-एक कर सभी अतिथियों को नाम लिया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस विधायक का नाम लेते हुए कहा कि कहां आप गलत पटरी पर बैठे हुए है, हमारे साथ आओ। श्री मरकाम ने मंच पर खड़े होकर उस वक्त तो उनका अभिवादन किया। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आप यहां-वहां की बात न करे, प्रदेश का विकास करें, इस तरह से दिमाग मत लगाइए। ये वार्तालाप कार्यक्रम में खासा चर्चा का विषय रहा।