बड़े गांव से निकलकर विकसित महानगर की श्रेणी में जबलपुर शामिल : राकेश सिंह
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट की नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के साथ एयरपोर्ट की अन्य विस्तारित सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। डुमना एयरपोर्ट में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा 2004 में जब मैं पहली बार जबलपुर लोकसभा से चुनकर आया तब उस समय जबलपुर को बड़ा गांव कहा जाता था, जो दंश की तरह चुभता था और उस समय उसका बड़ा कारण था जबलपुर में मजबूत कनेक्टिविटी नही थी और कनेक्टिविटी में भी हवाई सेवा का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा कि वे कहने से ज्यादा करने में विश्वास करते हैं और देखा कि जबलपुर में उस समय जो हवाई पट्टी थी, उस पर गाय चरा करती थी।
नाइट लैंडिंग की शुरूआत
श्री सिंह ने कहा केंद्र में यूपीए सरकार के समय तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने लिखित में नाइट लैंडिंग के लिए मना कर दिया, क्योंकि एक भ्रम था कि यह सेना का एयरपोर्ट है, किंतु इसके लिये प्रयास किए और 18 मई 2010 को जबलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा हेतु तत्कालीन एअरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन वीपी अग्रवाल को जबलपुर आमंत्रित किया। उनके साथ जबलपुर में नाइट लैंडिंग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की परिणाम स्वरूप जबलपुर में नाइट लैंडिंग की शुरूआत हुई।
ये मिलीं सुविधाएं
श्री सिंह ने बताया नए एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग में आधुनिक 13 चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, 3 एयरो ब्रिज के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही 350 कारों की पार्किंग पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।उन्होंने बताया नई टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा एटीसी टॉवर, टैक्निकल ब्लॉक एवं फायर स्टेशन कार्य भी किया गया है साथ ही रनवे एवं एप्रन का निर्माण के लिये वर्तमान रनवे का एक्सटेंशन करते हुए 2750 मी. का रनवे बनाया गया है।
प्रयत्नों की पराकाष्ठा:डिप्टी सीएम शुक्ल
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जबलपुर एयरपोर्ट का यह भव्य बिल्डिंग शहर के लिए एक बड़ी सौगात है यह लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयत्नों की पराकाष्ठा का परिणाम है।उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से एयरपोर्ट व हाईवे से कनेक्टिविटी बढ़ी है। देश आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है पहले देश की अर्थव्यवस्था 11वीं स्थान पर था, अब पांचवी स्थान पर पहुंच गया है।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तंखा व श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि ने भी जबलपुर को मिलने वाले सौगातो के बारे में जानकारी देकर समग्र विकास में सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, आशीष दुबे, डॉ जितेंद्र जामदार,रिंकुंज विज,रानू तिवारी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी सहित गणमान्य जन शामिल हुए।