जेयू : बीएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी, 10319 छात्र पास
ग्वालियर। जीवाजी विवि ने मंगलवार को बीएससी फर्स्ट ईयर (रेगुलर) का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10319 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। अच्छी बात यह है कि एक भी छात्र का रिजल्ट विदहेल्ड (पिछले वर्ष के रिजल्ट के अंक नहीं होने के कारण रुका नहीं) नहीं है। परीक्षा में 13706 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 13689 का रिजल्ट जारी किया गया है। 3086 की सप्लीमेंट्री, 334 फेल व 17 छात्रों के नकल केस बने हैं। विवि अभी तक बीकॉम, बीएससी होम साइंस के रिजल्ट जारी कर चुका है। बुधवार को बीए का रिजल्ट जारी हो सकता है। इसके बाद बीएससी प्राइवेट का जारी होगा। विवि ने स्नातक फर्स्ट ईयर की परीक्षा जून 23 में कराई थी। बता दें कि विवि द्वारा पिछले दो साल जो रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं, उनमें विदहेल्ड नहीं है। बता दें कि पहले जो रिजल्ट जारी होते थे, उनमें कई छात्रों के रिजल्ट विदहेल्ड हुआ करते थे। छात्रों को रिजल्ट क्लियर कराने के लिए विवि के चक्कर लगाना पड़ते थे।
बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कल बीए का रिजल्ट जारी किया जाएगा, जो रिजल्ट जारी हुए हैं, उनमें एक भी छात्र का रिजल्ट विदहेल्ड नहीं है। डॉ. एके शर्मा, परीक्षा नियंत्रक जेयू