जेयू को नैक से मिली ए प्लस प्लस ग्रेड

जेयू को नैक से मिली ए प्लस प्लस ग्रेड

ग्वालियर। जीवाजी विवि के लिए मंगलवार का दिन खुशी लेकर आया। नैक ने जेयू को मंगलवार को ए प्लस प्लस ग्रेड प्रदान की है। प्रदेश के लिए यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि प्रदेश की सरकारी यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस ग्रेड मिली है। प्रो. अविनाश तिवारी ने कुलपति के रूप में ज्वॉइन करने के बाद से ही जेयू को नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाने का मन बना लिया था और इसे लेकर विवि में तैयारी की गई। विवि के हर व्यक्ति ने ए प्लस प्लस ग्रेड के लिए मेहनत की और वह सफल हुई है। नैक से ईमेल के जरिए ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने की जानकारी होने पर कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. तिवारी सहित अन्य अधिकारियों को मिठाई खिलाई। विवि में जश्न का माहौल हो गया। विवि के कार्यपरिषद सदस्य, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी प्रशासनिक भवन के बाहर एकत्रित हो गए। ढोल-तासे की धुनों पर कर्मचारी नाचे। ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने से विवि को मिलने वाली ग्रांट में बढ़ोतरी होगी, जिसका फायदा यहां पढ़ने वाले छात्रों को होगा। कुलपति प्रो. तिवारी का कहना है कि आज बहुत बड़ी खुशी मिली है, उसके लिए विवि के हर शख्स ने मेहनत की थी।

जेयू मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पहला विवि बना जीवाजी

विवि के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हुआ है, क्योंकि नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) ने ए प्लस प्लस ग्रेड प्रदान की है। ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने से जेयू एमपी और छत्तीसगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। विवि में खुशी का माहौल है। कुलपति ने नैक से दोपहर के समय नैक ईमेल आते ही ए प्लस प्लस मिलने की जानकारी दी और सभी को बधाई दी। सभी कुलपति, कुलसचिव और रेक्टर को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। प्रशासनिक भवन के बाहर उत्सव का माहौल था। ढोल-तासे की धुनों पर कर्मचारी नाच रहे थे। विवि के कार्यपरिषद सदस्य डॉ. शिवेंद्र स्ािंह, डॉ. विवेक स्ािंह भदौरिया, डॉ. संगीता कटारे सहित अन्य मेंबरों ने पहुंचकर कुलपति सहित अन्य अधिकारियों को बधाई दी। जेयू के पास अगले पांच साल ए प्लस प्लस ग्रेड का तमगा रहेगा। वहीं दूसरी ओर बीयू भोपाल को नैक से बी ग्रेड मिली है। विवि के पास पहले भी बी ग्रेड थी।

अब यह होंगे फायदे

ए प्लस प्लस मिलने से विवि की शाख बढ़ेगी। वर्ल्ड बैंक और शासन से मिलने वाली ग्रांट में बढ़ोतरी होगी। विवि के शिक्षक बड़े प्रोजेक्ट के लिए अब एप्लाई कर सकेंगे। विवि को रिसर्च व इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए शासन से फंड मिलेगा। ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने से प्रवेश में बढ़ोतरी होगी।

वर्ष 2015 में ए ग्रेड मिली थी

जेयू की पूर्व कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के कार्यकाल में वर्ष 2015 में नैक टीम निरीक्षण के लिए आई थी। नैक ने ए ग्रेड प्रदान की थी। विवि के वर्तमान कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के कार्यकाल में आठ साल बाद नैक टीम ने 27 से 29 मार्च तक निरीक्षण किया था। नैक की दिल्ली में मंगलवार को बैठक हुई थी। मींिटंग में जेयू को ए प्लस प्लस ग्रेड देने का निर्णय लिया गया और इसकी सूचना ई-मेल के जरिए कुलपति को भेजी। बता दें कि प्रो. शुक्ला वर्तमान में मेरठ यूनिवर्सिटी में कुलपति हैं, इन्होंने अपने कार्यकाल में ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाई है।