जेएमसी ने रचा इतिहास, लोक अदालत में 9 करोड़ रुपए टैक्स हुआ जमा
जबलपुर। नगर निगम ने लोक अदालत में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड बना डाला है। ऐसा इसके पहले कभी नहीं हुआ कि एक दिन में लोक अदालत के आयोजन में 9 करोड़ रुपए का राजस्व नगर निगम के खजाने में जमा हुआ हो। ऐसा हो पाया निगमायुक्त स्वप्निल वानखेड़े के कुशल मार्गदर्शन और राजस्व अमले के प्रभारी पीएन सनखेरे के प्रयासों से। गौरतलब है कि लोक अदालत में करों में छूट का प्रावधान है इसके बावजूद भी अब तक की लोक अदालत आयोजनों में बेहद कम स्तर तक राजस्व वसूली का आंकड़ा पहुंच पाता था। इस बार निगमायुक्त पहले से ही एक्टिव रहे और उन्होंने राजस्व अमले को घर-घर तक पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाने नागरिकों को जागरूक करवाया। इसके परिणाम सार्थक निकले और जेएमसी ने इतिहास रचा दिया।
निगमायुक्त सर के कुशल मार्गदर्शन और राजस्व अमले के जीतोड़ परिश्रम के चलते हमने लक्ष्य से दोगुना राजस्व जमा कराया। आगे भी इसी तरह से प्रयास जारी रहेगा। प्रेम नारायण सनखेरे उपायुक्त राजस्व