जेडीए का कैफेटेरिया:शहर के बीचोंबीच जल्द मिलेगी सुकून और मनोरंजन की जगह
जबलपुर। 6 साल से बन रहा जेडीए का कैफेटेरिया पूरा तैयार हो चुका है। इसके संचालन के लिए जेडीए ने ठेकेदार का भी चयन कर लिया है। इस तरह शहर की बीचोंबीच जल्द ही मनोरंजन और सुकून की एक जगह नागरिकों को जल्द उपलब्ध होने वाली है। 6 करोड़ रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट में बिल्डिंग वर्क ही 3.84 करोड़ का है,बाकी काम मिलाकर 18 महीनों में काम पूरा होना था मगर अब 5 साल बीतने के बाद यह पूरा हो पाया। योजना क्रमांक 18 के कैफेटेरिया रीक्रियेशन का काम ठेकेदार की कोताही के चलते समय सीमा से 3गुना पार हो चुका है मगर इस पर जेडीए प्रबंधन के द्वारा ध्यान देने के बाद करीब साल भर पहले ही काम पूरा हो चुका है।
पेड़ भी कट गए
पहले ठेकेदार ने काम मे देर होने की वजह यहां लगे पेड़ों को बताया था जिन्हें जेडीए ने कटवा दिया है। हालाकि पेड़ों को यदि जिम्मेदार चाहते तो सुरक्षित रखते हुए भी निर्माण कार्य करवा सकते थे। यह कथित बाधा भी दूर की गई तब काम चालू हुआ।
25 हजार रुपए दिन में दे दिया ठेका
कैफेटेरिया के संचालन का काम जेडीए ने जिस ठेकेदार को दिया है उससे उसे 8 लाख रुपए महीना मिलेंगे। गौरतलब है कि पहले यह काम 20 से 25 लाख रुपए महीने में दिया जाना था। अब यह इतने कम में कैसे दे दिया गया इस बात पर सवाल उठ रहे हैं।
कैफेटेरिया संचालन का ठेका हो चुका है जल्द ही इसका संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। पी त्रिपाठी,पीआरओ,जेडीए।