चुनाव में जीत के बाद हुडदंग किया तो खैर नहीं, घर से लुत्फ लेने की समझाइश
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव परिणाम आने पर जीत के बाद निकलने वाले जुलूस मे अगर कि सी ने भी अशांति फैलाने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें सबक सिखाएगी। बेहट अनुभाग के गांवों में पुलिस अधिकारियों ने शांति वार्ता की अपील की। पुलिस ने माइक से एनाउंस कर गांववालों से कहा कि घर पर ही रहकर चुनाव परिणाम का लुत्फ लें। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में जाकर आमजन से वार्तालाप किया जा रहा है और उन्हे समझाइश दी जा रही है कि मतगणना उपरांत विजय जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एएसपी अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल द्वारा बेहट अनुभाग में चुनाव परिणाम के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गांवों में जाकर आमजन से शांति वार्तालाप की और दोनों पक्ष के नेताओं को चेतावनी भी दी कि यदि विजय जुलूस के दौरान कोई लड़ाई झगड़ा हुआ तो नेतृत्व करने वाले नेता के खिलाफ भी दुष्प्रेरण व आपराधिक षड़यंत्र के तहत मुकदमा पंजीकरण किया जाएगा। पुलिस द्वारा गांवों में माइक से उद्घोषित किया गया कि अपने घरों में रहकर ही चुनाव परिणाम का लुत्फ उठाएं, क्योंकि आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू है, जिसका उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
इन गांव मे पहुंची पुलिस
एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक मनीष धाकड़ के साथ पारसेन, अडूपुरा, चक केशवपुर, बिलहटी में शांति वातार्लाप कर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत द्वारा हस्तिनापुर, कराउली, सिरसोद व कृपालपुर में जाकर सभी पक्षों से बात की। बेहट थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पवार द्वारा दंगियापुरा, रंगवा, गांव में बैठक ली जाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।