अमेरिका के हाइटेक हथियारों से हमास को जवाब देगा इजराइल

हमले नहीं रुके तो दुनिया को गैस सप्लाई बंद करेगा कतर

अमेरिका के हाइटेक हथियारों से हमास को जवाब देगा इजराइल

तेलअवीव। इजराइल-हमास जंग को 7 दिन हो चुके हैं। दोनों ओर से हजारों जानें गई हैं। कई बेगुनाह लोगों की भी मौत हो गई। इस बीच इजराइल के समर्थन में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली समेत दुनिया के अनेक देश आ गए हैं। फ्रांस ने अपने यहां फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर रोक लगा दी है तो अमेरिका ने अपना सबसे ताकतवर और दुनिया का सबसे बड़ा जंगी पोत यूएसएस गेराल्ड फोर्ड रवाना कर दिया है। इसके साथ ही हथियारों का जखीरा लेकर अमेरिका का एक मालवाहक जहाज दो दिन पहले ही इजराइल पहुंचा है। इस बीच कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने सोशल मीडिया एक्स पर घोषणा की है कि अगर इजराइल गाजा पर हमले नहीं रोकता है, तो वह दुनिया को गैस सप्लाई बंद कर देगा। उन्होंने कहा, फिलिस्तीन का मुद्दा उन लोगों का मुद्दा है, जिन्हें अपनी ही जमीन से हटा दिया गया है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल को समर्थन देते हुए पूर्वी भूमध्य सागर में निगरानी विमान और दो रॉयल नेवी जहाजों को तैनात किया है। इधर जर्मनी ने हेरोन सीरीज के दो ड्रोन इजराइल को देने का फैसला किया है, जिससे सीमाओं की निगरानी हो सके।

हमास के आंतकियों ने अजन्मे बच्चे को भी नहीं छोड़ा

हमास के आतंकियों ने इजराइल में अजन्मे बच्चे को भी नहीं छोड़ा। शव इकट्ठा करने वाले संगठन जाका के मेम्बर योसी लैंडौ (55) ने बताया कि जब वह एक घर में पहुंचे तो देखा कि एक महिला मृत पड़ी थी। उसका पेट फटा हुआ था और उसके बगल में ही एक अजन्मा बच्चा पड़ा था। वह अजन्मा बच्चा उस महिला के गर्भनाल से जुड़ा था। बच्चे पर चाकू से भी वार किया गया था।

लाशों के ढेर में मुर्दा बनकर 7 घंटे लेटी रही अमेरिकी महिला

इधर अमेरिका की रहने वाली महिला ली सासी इजराइल-गाजा सीमा से 3 मील दूर सुपरनोवा में म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं। ली ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम पार्टी में नाच रहे थे, तभी आसमान से बमबारी होने लगी। मैं अपने चाचा के साथ भागी, तो हम एक बम शेल्टर पहुंच गए। जहां पहले से ही 35 लोग थे, लेकिन आतंकियों ने मेरे सामने चाचा को मार दिया। मैं बचते हुए मुर्दा बनकर 7 घंटे लेटी रही।

10 माह के जुड़वां बच्चों को बचाते हुए दंपति की मौत

इधर हमास के हमले में एक इजरायली दंपति की भी मौत हुई, लेकिन मरने से पहले दंपति ने अपने 10 माह के जुड़वां का जीवन सुरक्षित किया और उन्हें एक सेफ हाउस में छिपा दिया। फ्रांस में इजरायली मिशन ने इजरायली दंपति की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की। 30 वर्षीय इताई और हदर बडीर्चेव्स्की के केफर गाजा स्थित आवास पर आतंकवादियों ने जबरन घुसपैठ की थी।