इजराइल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट्स पर किया हवाई हमला, ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाने का अंदेशा

इजराइल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट्स पर किया हवाई हमला, ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाने का अंदेशा

तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अपने छठवें दिन गुरुवार को दायरा बढ़ने के साथ और आक्रामक हो गया। इजरायल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक साथ हवाई हमला कर दिया। इन हमलों में ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाए जाने का अंदेशा है। स्थानीय मीडिया चैनल का कहना है कि सीरिया की सेना ने इन दोनों हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वापस लौटे ईरानी विदेश मंत्री:

यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री भी सीरिया आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही इजराइल ने जोरदार बमबारी की, जिसके बाद वे वापस लौट गए।

इजराइल ने गाजा पट्टी खाली करने को कहा:

इजराइल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है। सेना ने आसमान से पर्चे गिराए हैं। इन पर लिखा है- हमास के हमलों की वजह से इजराइली सेना जवाब दे रही है। जिन इमारतों से हमास काम कर रहा है, उन्हें तबाह कर दिया जाएगा।

बंधकों को छोड़ने तक बिजली- पानी नहीं:

इस बीच इजराइली मंत्री ने कहा है कि हमास जब तक बंधक बनाए गए इजराइलियों को छोड़ नहीं देता, तब तक उसे बिजली-पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, गाजा पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई रोक दी थी।

आॅपरेशन अजय शुरू, लौटेंगे 230 भारतीय:

इजरायल से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सरकार ने आॅपरेशन अजय शुरू किया है। इसके अंतर्गत करीब 230 भारतीयों की पहली चार्टर उड़ान से शुक्रवार सुबह तक भारत लौटने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी। फिलहाल चार्टर्ड उड़ानें संचालित की जा रही हैं, लेकिन भविष्य में यदि जरूरत महसूस हुई तो हमारे पास सभी विकल्प हैं। वायुसेना की मदद भी ली जा सकती है।