6 अरब डॉलर लेकर ईरान ने छोड़े 3 अमेरिकी कैदी
सौदे में कतर ने निभाई मध्यस्थ की भूमिका
दोहा। ईरान में सालों तक जेल में बंद रहने वाले पांच अमेरिकी रिहा हो गए हैं। इन पांच अमेरिकियों को ईरान में मौजूद कतर के विमान तक पहुंचाया गया। इन कैदियों के दोहा पहुंचने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये रिहाई उस सौदे के तहत हुई है, जिसमें अमेरिकी जेलों में बंद पांच ईरानी नागरिकों को भी छोड़ा जाना है। अमेरिका और ईरान के बीच कैदियों की इस जटिल अदला-बदली में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। जिन पांच अमेरिकी कैदियों को रिहा किया गया है उनमें 51 वर्षीय सियामक नमाजी, 58 वर्षीय एमाद शार्गी, 67 वर्षीय मुराद तहबाज, 51 वर्षीय अहमदरेजा जलाली और 68 वर्षीय नाहिद तघावी शामिल हैं। इस डील को पूरा होने में एक साल लगा। साथ ही अमेरिका को दक्षिण कोरिया को तेल बेचने से हुए ईरान की 6 अरब डॉलर की आमदनी भी वापस देने पर सहमत होना पड़ा। ये पैसे अब कतर के खातों में डाल दिए गए हैं। कतर ने वॉशिंगटन और तेहरान को पुष्टि कर दी है कि 6 अरब डॉलर दक्षिण कोरियाई बैंकों से दोहा के बैंकों में ट्रांसफर कर दिया गया है।