12 दिन में परमाणु बम की सामग्री बना सकता है ईरान
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी डॉ. कॉलिन काहल ने कहा है कि ईरान सिर्फ 12-दिनों में परमाणु बम के लिए सामग्री बना सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका को ईरान परमाणु समझौते से बाहर करने के बाद से ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम में प्रगति हुई है। काहल के अनुसार पहले ईरान लगभग 12- महीने में सामग्री बनाता था। इसबीच संयुक्त राष्ट्र की परमाणु प्रहरी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान ने अपने परमाणु संवर्धन संयंत्र में 83.7% शुद्धता तक समृद्ध यूरेनियम कणों को विकसित कर लिया है और वह परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है।
बढ़ सकता है तनाव
आईएईए द्वारा सदस्य देशों को वितरित की गई इस गोपनीय त्रैमासिक रिपोर्ट से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके तथा पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है। आईएईए के अनुमान के मुताबिक, 12 फरवरी तक ईरान का कुल संवर्धित यूरेनियम भंडार 3,760 किलोग्राम होने का अनुमान है, जो नवंबर की पिछली रिपोर्ट की तुलना में 87.1 किलोग्राम अधिक है। इस हिसाब से ईरान के पास 70 से भी अधिक परमाणु बम बनाने जितना यूरेनियम है। इसबीच सीआईए के निदेशक विलियम्स बर्न्स ने ईरान के मसले पर चिंता जताते हुए कहा कि जहां तक हमारी जानकारी है, हम यह नहीं मानते हैं कि ईरान के सर्वोच्च नेता ने अभी तक शस्त्रीकरण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जिसे हमने 2003 के अंत में निलंबित या बंद कर दिया था। लेकिन हकीकत कुछ और है। रिपोर्ट यह बताती है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम चिंताजनक गति से आगे बढ़ रहा है। ईरान उस बिंदु पर बहुत आगे बढ़ गया है, जहां यह केवल कुछ हμतों की बात होगी जब वे 90 प्रतिशत तक समृद्ध हो सकते हैं। बता दें, ईरान पहले ही 60 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम संवर्धन की घोषणा कर चुका है।