अमृतपाल मामले में खुफिया तंत्र फेल, क्या कर रहे थे 80 हजार पुलिसकर्मी?

अमृतपाल मामले में खुफिया तंत्र फेल, क्या कर रहे थे 80 हजार पुलिसकर्मी?

चंडीगढ़। आपरेशन अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार के पास इतना भारी पुलिस बल था। इसके बावजूद अमृतपाल को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। यह पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी को दिखाता है। पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे थे? हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर एनएसए लगा दिया गया है। अब इस मामले में चार दिन बाद सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन ने अमृतपाल को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया गया है। इसी याचिका पर सुनवाई हो रही थी।

कनाडा में भारतीय राजदूत ने कार्यक्रम रद्द किया

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थकों ने कनाडा में भी प्रदर्शन किया है। इसको देखते हुए भारतीय दूत ने कनाडा में अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को रविवार को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कनाडा जाना था और यह उनकी पहली यात्रा थी। कनाडा के स्थानीय चैनल ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।