दारोगा ने शादी में की थी अनोखी अपील रिसेप्शन में चोर उड़ा ले गए पत्नी का पर्स
ग्वालियर। बेटे की शादी में अपराध रोकने वाले दारोगा की पत्नी का बैग चोर पार कर ले गए। घटना आशीर्वाद समारोह के समय की है, जब पूरा परिवार मेहमानों को बहू और बेटे से मिलवाने में व्यवस्था था। इसी दौरान एक शातिर चोर आया और उसने कुर्सी पर रखा दारोगा की पत्नी का पर्स पार कर दिया। चोरी का पता चलते ही समारोह में हड़कंप मच गया। जिसके बाद चोर को तलाशने के लिए सभी लोगों ने खूब प्रयास किए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
बाद में सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि शिवपुरी के पिछोर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के छोटे बेटे अनिल का विवाह बीती 22 जनवरी को संपन्न हुआ था। इस विवाह की खासियत यह थी कि विवाह में अपराध रोकने के लिए मेहमानों से दारोगा ने हथियार लेकर ना आने की अपील की थी। शादी के बाद चौहान परिवार की ओर से नव दंपति का आशीर्वाद समारोह बुधवार को जीवायएमसी क्लब में रखा गया था।
इस दौरान शादी में रुपए और जेवर का पर्स उनकी पत्नी मनीषा चौहान के पास था। रात करीब दस बजे के लगभग जब स्टेज का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, तभी कुछ खास मेहमानों के आने पर मनीषा चौहान उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए स्टेज पर पहुंचीं और पर्स अपने परिचित के पास कुर्सी पर रख दिया। फोटो खिंचाने के बाद वह वापस लौटीं तो पर्स गायब था। पर्स चोरी का पता चलते ही विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई। कारण था कि जो पर्स चोरी हुआ था, उसमें नगदी के साथ ही जेवर तथा अन्य महत्वपूर्ण सामान था। घटना का पता चलते ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ चोर कैद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया है।
यह सामान हुआ चोरी
चोर जिस पर्स को उड़ा ले गया, उसमें दो तोले सोने के जेवर, बहू को आशीर्वाद में मिले चांदी के पाजेब, बिछिए सहित व्यवहार की डेढ़ लाख नगदी रखी हुई थी।
रेकी के बाद की चोरी
पड़ताल में जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि जिस चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। वह आधा घंटे से विवाह समारोह में था और वह लगातार रेकी कर रहा था और जैसे ही मौका मिला वह पर्स लेकर चंपत हो गया।