विधानसभा में नवाचार : विधायक इस बार टैबलेट पर देखेंगे बजट, कांग्रेस ने पूछा- एक दिन में कैसे सीखेंगे
भोपाल। मप्र का बजट एक मार्च को विधानसभा में पेश होगा, जो डिजिटल होगा। इसके लिए सभी विधायकों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। सदस्यों को डिजिटल बजट देखने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने सदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मौजूद रहेंगे। इधर, विस में सोमवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समेत कांग्रेस विधायकों ने आशंका जाहिर की कि कई ऐसे विधायक हैं, जिन्हें टैबलेट पर बजट खोलने व देखने में दिक्कत होगी। वह डिजिटली बहुत ज्यादा जागरूक नहीं हैं। डॉ. सिंह ने कहा, सदन में भी इसका विरोध किया जाएगा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विधायकों के सहयोग के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सदन में उपलब्ध रहेंगे। कांग्रेस की यह भी आपत्ति थी कि आॅनलाइन बजट पेश करने की क्या जरूरत थी? इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये नवाचार और आधुनिकीकरण के तहत किया जा रहा है। वर्तमान में ये विधायकों की आवश्यकता भी है। सरकार इस वर्ष आॅनलाइन बजट पेश कर रही है, जिसमें विधायकों को टैबलेट देगी और पत्रकारों को यह पेन ड्राइव उपलब्ध कराया जाएगा।
बजट जनता की भावनाओं के अनुरूप
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पीपुल्स समाचार से कहा कि ये बजट आम जनता की भावनाओं को देखते हुए तैयार किया गया है और यह उनकी आशाओं को पूरा करेगा। बजट के संबंध में लोगों के जो अच्छे सुझाव आए थे, उन्हें भी शामिल करने का प्रयास किया गया है।