कथा पंडाल में बिगड़ी मासूम बच्ची की तबीयत, हुई मौत
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में बागेश्वर धाम महाराज के कथा स्थल में परिजन के साथ पहुंची डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उसके परिजन ने मामले की सूचना बरगी थाने में नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि कटनी ढीमरखेड़ा निवासी देवांशी पटेल पिता मनोहर पटेल डेढ़ साल मंगलवार को अपने माता पिता के साथ पनागर में चल रहे बागेश्वर धाम महाराज के कथा स्थल पर गई थी। जहां वह पंडाल में बैठे हुए थे, दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे देवांशी की तबीयत बिगड़ी। बच्ची के परिजन ने आसपास बैठे अन्य लोगों से मदद मांगी।
देवांशी को उसके परिजन ने हिलाकर देखा, लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हुई, तो उसपर पानी का छिड़काव किया गया, लेकिन फिर भी जब देवांशी में कोई हरकत नहीं हुई तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे वाहन में अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देवांशी के परिजन उसे अस्पताल से ढीमरखेड़ा ले गए।
सड़क हादसों में वृद्ध की मौत
पनागर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया हैं। पुलिस ने बताया कि रामेश्वर पुरी गोस्वामी 70 साल अपने बेटे के साथ बाइक में बैठकर रिश्तेदारी में जा रहा थे, जैसे ही वह पटैरा गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर के उपर से गुजरने के बाद बाइक बहक गई। जिससे रामेश्वर पुरी गोस्वामी बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। रामेश्वर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एक बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी, जिसे अस्पताल भिजवाया गया था। उसके परिजन ने कोई संपर्क नहीं किया हैं। -रीतेश पांडे,पनागर टीआई