पहल : अब हम नागरिकों को दुआओं के साथ पौधा भी देंगे
जबलपुर। अब हम नागरिकों को दुआओं के साथ पौधा भी देंगे । कदम संस्था के जन्म दिन पर पौधारोपण अभियान को घर-घर तक पहुंचाएंगे, जिस से हर तरफ हरियाली और खुशहाली हो। यह कहना है किन्नर समाज की गुरु मां हीरा बाई का जिन्होंने कदम संस्था के पौधारोपण अभियान के 7001वें दिन रोटरी क्लब प्रांगण सिविल लाइन में पौधा रोपा। उनके साथ बड़ी संख्या में किन्नर समाज ने सहभागिता की।
संभवतय जबलपुर में पहली बार किन्नर समाज ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बड़ी संख्या में कदम संस्था के 7001 वें दिन पौधरोपण आयोजन में सहभागिता की और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गुरु मां माही शुक्ला ने कहा कि कदम मित्रों से प्राप्त प्रेम के लिए हम आभारी हैं और संस्था की उन्नति के लिए दिल से दुआ करते हैं । अलग- अलग जेंडर में जीने के स्थान पर क्यों न हम मनुष्य के रूप में जिएं।
कार्यक्रम में बोलते हुए कदम संस्था के संस्थापक योगेश गन्नोरे ने जब यह बात सबके सामने रखी तो उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से इसका समर्थन किया । अवसर था कदम संस्था के नो जेंडर ओनली ह्यूमैन अभियान पर कदम संवाद का । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नो जेंडर ऑनली ह्युमन अभियान सहित कदम संस्था के सभी अभियानों की दिल खोल कर तारीफ की। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि निगम के अगले वर्ष के बजट में वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया जाएगा ।