ग्रामीणों की पहल: शराब बनाने और पीने वालों पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

ग्रामीणों की पहल: शराब बनाने और पीने वालों पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

जबलपुर। जिले में बरघाट विकासखंड अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत जनमखारी के ग्रामीणों ने शराब बनाने व पीनेवालों के विरूद्ध निर्णय लेते हुए क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने की पहल कर डाली। जहां ग्राम के लोगों ने ग्राम सभा में निर्णय लिया कि जो भी व्यक्ति ग्राम में शराब बनाएगा या पियेगा उसे 5000 रुपए का जुर्माना देना होगा। शराब बनाने व पीकर उत्पात करने वाले व्यक्ति के विषय में जानकारी देने वाले को 2000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। सिवनी जिले में इस पहल को लेकर चर्चाएं हो रही है।

गौरतलब होे कि बीते दिवस ग्राम पंचायत जनमखारी के ग्रामीणों ने शराबबंदी को लेकर जागरूकता का परिचय देते हुए पहले ग्राम में रैली निकाली, इस दौरान नारे लगाएं कि शराब मुक्त ग्राम रहेगा तो होगी ग्राम में तरक्की, बच्चे अच्छी शिक्षा तभी लेंगे, जब रहेंगे व्यसनों से दूर। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के अवैध विक्रय व शराब बनाया जाकर पिलाने का कारोबार फलफूल रहा है। जिसे रोका जाना आवश्यक है ताकि युवाओं को इस लत से दूर रखा जा सकें। ग्रामीणों ने पारिवारिक शांति व समृद्धि के लिए क्षेत्र में शराबबंदी करना आवश्यक समझा है। परिवार की खुशियों के लिए ग्रामीणों ने यह निर्णय जनहित में लिया है।

इनका रहा सराहयनीय योगदान

शराबबंदी को लेकर उठाये गए इस कदम में ग्राम की सरपंच, महिला सशक्तिकरण समिति अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष किरण पटले, सचिव गीता रानी, दिनेश पटले, पंचम राहंगडाले, चंद्र किशोर कटरे, ज्ञान सिंह मडावी, दीपचंद मडावी, अनिल राहंग डाले, दशरथ राहंगडाले, गजानंद बिसेन, गायत्री परिवार के रघुवीर चौधरी, दामू प्रसाद बोपचे, विराम चौहान, सुखचंद बिसेन, विजेंद्र ब्रम्हे, मोहनदास महाराज एवं धर्मेंद्र मिश्रा सहित अनेक ग्रामीणों को योगदान सराहनीय रहा।