नेहरू स्टेडियम सहित शहर में 50 स्थानों पर एलईडी स्क्रीनों पर मिलेगी जानकारी

नेहरू स्टेडियम सहित शहर में 50 स्थानों पर एलईडी स्क्रीनों पर मिलेगी जानकारी

इंदौर। विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार 3 दिसंबर को होगी। इस दिन अवकाश रहेगा। शाम को शहर के बाशिंदों को नई सरकार मिलेगी। यह सरकार किस पार्टी की होगी, यह अभी भविष्य के गर्भ में है। हालांकि दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने को लेकर दावे-प्रतिदावे कर रही हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम अधिकारियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। मतगणनास्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने का खाका खींचा जाकर उन्हें अंतिम रूप दिया जाना है।

मतगणना की जानकारी नेहरू स्टेडियम सहित शहर में 50 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी। अवकाश पर लोग आमतौर पर घरों में रहते हैं, लेकिन नई सरकार की अगवानी में वे सड़कों पर जश्न मनाते और एक-दूसरे को बधाई देते नजर आएंगे। 17 नवंबर को जिले की 9 सीटों के लिए 2486 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हुई थी। वोटिंग के बाद ईवीएम को नेहरू स्टेडियम में तैयार किए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं। मतगणना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वे 14 चरणों में वोटिंग की गिनती कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।

कई जगह तैनात रहेंगे पुलिस जवान -वोटिंग को लेकर पुलिस के अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जाएगी। कुछ पुलिस जवानों को राजवाड़ा, पार्टी कार्यालयों के बाहर भी तैनात किया जाएगा, ताकि जीत के जश्न में खलल नहीं आ सके। जिन जवानों की ड्यूटी लगाई जाना है, उनकी सूची तैयार की जा रही है।

सुबह से बंद करेंगे आवाजाही-वोटिंग में किसी प्रकार का खलल नहीं हो, नेहरू स्टेडियम के बाहरी हिस्से में वाहन गुत्थमगुत्था न हो सकें, इसलिए ट्रैफिक पुलिस सुबह से स्टेडियम पहुंच मार्ग को बैरिकेडिंग कर बंद कर देगी। वाहन चालकों को परिवर्तित मार्गों का उपयोग करना होगा।

बड़ी स्क्रीनों से काउंटिंग की जानकारी लेने कुर्सियां भी रहेंगी

विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर अनाउंसमेंट कर प्रत्याशियों के वोटों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, वहीं राजवाड़ा, सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्टी कार्यालयों के बाहर, निगम कार्यालय, आईडीए कार्यालय, विजयनगर, बड़ा गणपति, नवलखा, एलआईजी चौराहा सहित कई 50 स्थानों पर बड़ी स्क्रीनें लगाई जाएंगी। स्क्रीन पर काउंटिंग की स्थिति देखने कुर्सियां भी रहेंगी। अपने प्रत्याशी की जीत के जश्न में स्क्रीनों के बाहर जमकर आतिशबाजी की जाएगी।