गृहस्थी पर महंगाई की मार, खाद्य तेलों के साथ सब्जियों में उछाल, बिगड़ा बजट

गृहस्थी पर महंगाई की मार, खाद्य तेलों के साथ सब्जियों में उछाल, बिगड़ा बजट

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में हुई बारिश व ओलों की वजह से आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ गई है। जिससे गृहस्थी पर महंगाई का बोझ पहले की तुलना में बढ़ गया है, अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से खाद्य तेलों के साथ-साथ सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गई है। लक्ष्मीगंज स्थित थोक मंडी से लेकर खेरीज बाजार यानि ठेलों पर सब्जियों के दामों में तीन-चार दिनों में अच्छी खासी तेजी आई है और कुछ के दाम तो दोगुने हो गए हैं। ऐसा ही कुछ हाल खाद्य तेलों का है, सरसों के तेल में करीब चार रुपए प्रतिकिलो की तेजी के साथ ही यह 105 से 106 रुपए थोक बाजार में बिक रहा है, खेरीज में यह 110 रुपए प्रतिकिलो के पार बिक रहा है।

हालांकि नई सरसों की आवक प्रारंभ हो गई है, लेकिन पुराने की डिमांड अधिक है, रिफाइंड 98 रुपए से बढ़कर 102-103 रुपए पहुंच गया है खेरीज में दुकानों में अपने मुनाफे के हिसाब से दाम बढ़ा दिए हैं और रिफाइंड 105 से 107 रुपए प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। सब्जियों की तेजी की बात की जाए तो थोक मंडी लक्ष्मीगंज के व्यापारियों की मानें तो इन दिनों शहर के आसपास के इलाकों से आवक हो रही थी, बारिश व ओलों के कारण आवक नहीं हो पाने के कारण दाम तेज हुए हैं। अगर आने वाले दिनों में मौसम के ऐसे ही हाल रहे तो महंगाई की मार और बढ़ सकती है।

सरसों के साथ गेहूं की फसल प्रभावित

हाल ही में हुई ओलावृष्टि की वजह से सरसों एवं गेहूं की फसल को नुकसान होना प्रमुख कारण बताया जा रहा है। मुरैना एवं इसके आसपास के इलाके में काफी मात्रा में सरसों की फसल की जाती है, किसानों को इस ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में तेजी को देखते हुए बाजार में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं, तेजी की एक प्रमुख वजह भी यह है क्योंकि मंडी में नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन कई किसानों की फसल अभी कटने को रह गई है।

मंडी में बाहर की तुलना में शिवपुरी, बिलौआ एवं आंतरी एवं आसपास के क्षेत्रों से सब्जी आ रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से आवक नहीं हो पाने के कारण सब्जियों के दाम तेज हो गए हैं। थोक बाजार में महंगाई के कारण खेरीज में भी तेजी आई है। संतोष सचदेवा, थोक मंडी कारोबारी लक्ष्मीगंज मंडी

बारिश की वजह से सरसों की फसल को हुए नुकसान की वजह से दाम में चार से पांच रुपए एवं रिफाइंड में तीन से चार रुपए का उछाल आया है। आगे की स्थिति मौसम पर निर्भर करेगी, बारिश से पहले मार्केट रुका हुआ था, लेकिन अब तेजी का दौर शुरू हो गया है। थोक मार्केट में मंगलवार को सरसों 105 से 106 रुपए एवं रिफाइंड 103 से 104 रुपए प्रतिकिलो बिका। मनीष बलेचा, थोक तेल कारोबारी, दाल बाजार